सोहना: फसल की खरीद ना होने से नाराज किसानों ने एसडीएम ऑफिस के बाहर नारेबाजी की. जब किसानों ने एसडीएम के सामने अपनी समस्या रखी तो पुख्ता जवाब ना होने की वजह से एसडीएम महोदया कार्यालय छोड़कर चली गईं.
इसके बाद किसानों ने तहसीलदार के कार्यालय का घेराव किया और फसल खरीद नहीं होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी. जिसके बाद तहसीलदार ने फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारियों से बात की और किसानों को फसल खरीदने का आश्वासन दिया.
किसानों के मुताबिक वो प्रशासन के बनाए गए सरसों खरीद के रोस्टर के अनुसार फसल लेकर मंडी आ रहे हैं, फिर भी उनकी फसलों की खरीद नहीं हो रही और ना ही उन्हें कोई अधिकारी मिल रहा है.
तहसीलदार ने बताया कि हैफेड ने अपने कोटे के अनुसार खरीद पूरी कर ली है. अब किसानों की सरसों आढ़तियों के माध्यम से फूड एंड सप्लाई विभाग खरीदेगा. आढ़तियों को कमीशन का सवा प्रतिशत दिया जाएगा, लेकिन कम कमीशन के चलते किसानों की सरसों आढ़ती भी नहीं खरीद रहे.