ETV Bharat / state

सरसों की खरीद नहीं होने से किसान परेशान, तहसील कार्यालय का किया घेराव - हरियाणा

गुरुग्राम के सोहना में किसानों ने सरसों की खरीद न होने के कारण एसडीएम के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने तहसीलदार कार्यालय का घेराव किया.

एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते किसान
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 11:53 PM IST

सोहना: फसल की खरीद ना होने से नाराज किसानों ने एसडीएम ऑफिस के बाहर नारेबाजी की. जब किसानों ने एसडीएम के सामने अपनी समस्या रखी तो पुख्ता जवाब ना होने की वजह से एसडीएम महोदया कार्यालय छोड़कर चली गईं.

इसके बाद किसानों ने तहसीलदार के कार्यालय का घेराव किया और फसल खरीद नहीं होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी. जिसके बाद तहसीलदार ने फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारियों से बात की और किसानों को फसल खरीदने का आश्वासन दिया.

किसानों के मुताबिक वो प्रशासन के बनाए गए सरसों खरीद के रोस्टर के अनुसार फसल लेकर मंडी आ रहे हैं, फिर भी उनकी फसलों की खरीद नहीं हो रही और ना ही उन्हें कोई अधिकारी मिल रहा है.

तहसीलदार ने बताया कि हैफेड ने अपने कोटे के अनुसार खरीद पूरी कर ली है. अब किसानों की सरसों आढ़तियों के माध्यम से फूड एंड सप्लाई विभाग खरीदेगा. आढ़तियों को कमीशन का सवा प्रतिशत दिया जाएगा, लेकिन कम कमीशन के चलते किसानों की सरसों आढ़ती भी नहीं खरीद रहे.

सोहना: फसल की खरीद ना होने से नाराज किसानों ने एसडीएम ऑफिस के बाहर नारेबाजी की. जब किसानों ने एसडीएम के सामने अपनी समस्या रखी तो पुख्ता जवाब ना होने की वजह से एसडीएम महोदया कार्यालय छोड़कर चली गईं.

इसके बाद किसानों ने तहसीलदार के कार्यालय का घेराव किया और फसल खरीद नहीं होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी. जिसके बाद तहसीलदार ने फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारियों से बात की और किसानों को फसल खरीदने का आश्वासन दिया.

किसानों के मुताबिक वो प्रशासन के बनाए गए सरसों खरीद के रोस्टर के अनुसार फसल लेकर मंडी आ रहे हैं, फिर भी उनकी फसलों की खरीद नहीं हो रही और ना ही उन्हें कोई अधिकारी मिल रहा है.

तहसीलदार ने बताया कि हैफेड ने अपने कोटे के अनुसार खरीद पूरी कर ली है. अब किसानों की सरसों आढ़तियों के माध्यम से फूड एंड सप्लाई विभाग खरीदेगा. आढ़तियों को कमीशन का सवा प्रतिशत दिया जाएगा, लेकिन कम कमीशन के चलते किसानों की सरसों आढ़ती भी नहीं खरीद रहे.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Mon 22 Apr, 2019, 13:02
Subject: Fwd: सोहना:-स्क्रिप्ट & फ़ाइल।किसानों को लेकर खोखले साबित हुए सरकार के वायदे
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Mon 22 Apr, 2019, 12:59
Subject: सोहना:-स्क्रिप्ट & फ़ाइल।किसानों को लेकर खोखले साबित हुए सरकार के वायदे
To: Haryana Video <hrnvideo@punjabkesari.net.in>, Hariyana Text <haryanatext@punjabkesari.net.in>, BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>, harnews <harnews@gmail.com>


Download link 
https://wetransfer.com/downloads/c2c29f1e3c8d01600ae9020d17f9e66e20190422065351/3ea8d73b249405d36f3bc39a5e057c6e20190422065351/daadda
4 files 
2204_sohna kisan sarso kharid_1.wmv 
2204_sohna kisan sarso kharid_2.wmv 
2204_sohna kisan sarso kharid_speech teh. neha sharan.wmv 
2204_sohna kisan sarso kharid_byte kisan.wmv 

किसानों को लेकर खोखले साबित हुए सरकार के वायदे
बंद हुई किसानों के सरसो को फसल की खरीद
हैफेड का कोटा हुआ पूरा
अब फ़ूड एंड सप्लाई खरीदेगा किसानों की सरसो
तीन दिन से बंद पड़ी खरीद
गुस्साए किसान तहसीलदार से मिले
एसडीएम भी किसानों को देकर कार्यालय छोड़ कर भागी
किसानों की चेतावनी खरीद नही होने पर करेगे रोड जाम
वीओ...सरकार भले ही किसानों को बेहतर सुविधा देने व किसानों की फसल का दाना दाना खरीदने की बात कर रही हो..लेकिन इसकी जमीनी हकीकत आज उस समय देखने को मिली जब गुस्साए किसान पहले तो एसडीएम आफिस पहुचे.. लेकिन किसानों के लिए एसडीएम महोदया के पास कोई पुख्ता जबाब नही होने के कारण एसडीएम महोदया कार्यालय छोड़ कर ही चली गई..वही इनके बाद किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया ..गुस्साए किसानों ने तहसीलदार महोदया के कार्यालय का घेराव किया और खरीद नही होने पर सड़क मार्ग जाम करने की चेतावनी दी..जिसके बाद तहसीलदार महोदया ने फ़ूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारियों से बात की ओर किसानों की फसल खरीदने का आस्वासन दिया ..जिसके बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ..किसानों का कहना था कि प्रसासन द्वारा बनाये गए सरसो खरीद के रोस्टर के अनुसार किसान लगातार अनाज मंडी में अपनी सरसो की फसल को लेकर आ रहे है..लेकिन अनाज मंडी में ना तो सरसो खरीद के लिए हैफेड के अधिकारी मिल रहे है..ओर ना ही किसानों की सरसो आढ़ती खरीद रहे है..वही किसानों की समस्या को लेकर कोई स्थानीय अधिकारी भी किसानों के बीच नही पहुँचा न ही किसानों को सरसो खरीदने व नही खरीदने के बारे में कोई जानकारी दी गई ..जिससे किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है....
बाइट:-किसान।
वीओ...वही जब किसानों द्वारा फसल नही खरीदने की जानकारी दी गई.. तो तहसीलदार महोदया ने फूड एंड सप्लाई विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की जिसके बाद जानकारी मिली कि हैफेड ने अपने कोटे के अनुसार खरीद पूरी कर ली है..अब किसानों की सरसो की खरीद आढ़तियों के माद्यम से फ़ूड एंड सप्लाई विभाग करेगा..वही आढ़तियों को कंमीशन का सवा प्रतिशत दिया जाएगा..लेकिन कम कमीशन के चलते किसानों की सरसो आढ़ती भी नही खरीद रहे ..जिसे लेकर तहसीलदार ने किसानों को विस्वास दिलाया कि आढ़तियों से बात कर सरसो की फसल को खरीदा जाएगा..लेकिन खास बात यह है..कि स्थानीय प्रसासन द्वारा किसानों की फसल खरीद का रोस्टर जब बीच मे ही दम तोड़ गया तो किसानों के लिए आगे की फसल खरीद का रोस्टर तैयात क्यो नही किया गया.ओर उनके बारे किसानों को जानकारी क्यो नही उपलब्ध कराई गई..जिससे स्थानीय प्रसासन के दावों की पोल खुलती दिख रही है....
स्पीच:-तहसीलदार नेहा शरण।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.