गुरुग्राम: मंगलवार देर रात सोहना में दिल्ली-अलवर हाइवे पर सड़क किनारे खड़ी जली हुई कार में एक व्यक्ति का कंकाल मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो गाड़ी के नंबर से पता चला कि ये गाड़ी एक निजी अस्पताल के डॉक्टर कंवरपाल की है.
डॉक्टर कंवरपाल के भाई प्रेमपाल ने बताया कि मंगलवार देर रात कंवरपाल एक महिला का उपचार करने के बाद घर के लिए निकला था. लेकिन कंवरपाल की गाड़ी घामडोज गांव के पास दिल्ली-अलवर हाई वे पर जली हुई हालत में मिली. जिसके अंदर एक जली हुई डेड बॉडी है. प्रेमपाल का कहना है कि ये कंकाल उसेके भाई डॉक्टर कंवरपाल का हो सकता है लेकिन जब तक डीएनए की रिपोर्ट नहीं आ जाती वो तब तक ये नहीं मान सकते गाड़ी में मिला कंकाल उनके भाई का ही है, क्यों कि परिजनों को शक है शायद डॉक्टर कंवरपाल की हत्या भी की गई हो.
हालांकि पुलिस ने कंकाल को डीएनए के लिए भेज दिया है और उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. डॉक्टर के परिजनों का कहना है कि उन्हें शक है कि किसी साजिश के तहत उसके भाई की हत्या की गई है और रिपोर्ट आने के बाद वो अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे.
पुलिस को नहीं दी गई कार जलने की सूचना
इस मामले में गौर करने वाली बात ये है की जो गाड़ी जली हुई हालत में दिल्ली-अलवर मार्ग पर मिली. वो भोंडसी पुलिस थाना से मात्र एक किलोमीटर दूरी पर है. उक्त मार्ग पर रात को भी काफी वाहन चलते रहते हैं लेकिन सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में उठ रही लपटों की जानकारी किसी भी वाहन चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम को नहीं दी. सुबह सैर पर निकले लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़िए: झज्जर में ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत, दो व्यक्तियों की मौके पर मौत