ETV Bharat / state

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 6 युवतियों समेत 12 आरोपी गिरफ्तार - गुरुग्राम में साइबर क्राइम

गुरुग्राम पुलिस ने डीएलएफ इलाके में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापेमारी करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

fake call center in gurugram
fake call center in gurugram
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 5:40 PM IST

गुरुग्राम: साइबर क्राइम की टीम ने गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस फर्जी कॉल सेंटर के मार्फत आरोपी विदेशों में बैठे लोगों से ठगी करते थे. कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी अमेजॉन, एप्पल, फ्लिपकार्ट और ईबे में गिफ्ट कार्ड देने के नाम पर ठगी करते थे. ये लोग गिफ्ट कार्ड के नाम पर 10 से लेकर 200 डॉलर तक की ठगी करते थे. मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के डीएलएफ में एक फर्जी कॉल सेंटर को चलाया जा रहा था. जिसकी शिकायत पुलिस को मिली.

जिसके आधार पर ने टीम का गठन किया और साइबर क्राइम की टीम के साथ फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की. इस दौरान गुरुग्राम पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें 6 युवक और 6 युवतियां शामिल हैं. आरोपियों से पुलिस ने 4 फोन, 6 लैपटॉप और 92 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. गुरुग्राम पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इस गैंग को कौन ऑपरेट कर रहा है या फिर और कितने लोग इनसे जुडे हैं.

ये भी पढ़ें- Theft Incident in Faridabad: चोरी मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. शहर में साइबर क्राइम के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. आए दिन कोई ना कोई साइबर ठगी का शिकार हो ही जाता है. हालांकि पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का काम करती रहती है. फिर भी साइबर ठग कोई नया तरीका निकालकर ठगी को अंजाम देते हैं. ऐसे में गुरुग्राम के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें. ना ही किसी को अपने खाते की जानकारी दें. इसके अलावा किसी को भी ओटीपी शेयर ना करें.

गुरुग्राम: साइबर क्राइम की टीम ने गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस फर्जी कॉल सेंटर के मार्फत आरोपी विदेशों में बैठे लोगों से ठगी करते थे. कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी अमेजॉन, एप्पल, फ्लिपकार्ट और ईबे में गिफ्ट कार्ड देने के नाम पर ठगी करते थे. ये लोग गिफ्ट कार्ड के नाम पर 10 से लेकर 200 डॉलर तक की ठगी करते थे. मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के डीएलएफ में एक फर्जी कॉल सेंटर को चलाया जा रहा था. जिसकी शिकायत पुलिस को मिली.

जिसके आधार पर ने टीम का गठन किया और साइबर क्राइम की टीम के साथ फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की. इस दौरान गुरुग्राम पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें 6 युवक और 6 युवतियां शामिल हैं. आरोपियों से पुलिस ने 4 फोन, 6 लैपटॉप और 92 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. गुरुग्राम पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इस गैंग को कौन ऑपरेट कर रहा है या फिर और कितने लोग इनसे जुडे हैं.

ये भी पढ़ें- Theft Incident in Faridabad: चोरी मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. शहर में साइबर क्राइम के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. आए दिन कोई ना कोई साइबर ठगी का शिकार हो ही जाता है. हालांकि पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का काम करती रहती है. फिर भी साइबर ठग कोई नया तरीका निकालकर ठगी को अंजाम देते हैं. ऐसे में गुरुग्राम के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें. ना ही किसी को अपने खाते की जानकारी दें. इसके अलावा किसी को भी ओटीपी शेयर ना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.