ETV Bharat / state

प्ले-स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए CWC ने उठाया कदम, स्कूलों को मापदंडों के अनुसार दी जाएगी परमिशन - हरियाणा समाचार

प्ले स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी समेत प्रोग्रेम ऑफिस को जिम्मेवारी दी गई है. सभी स्कूलों को परमिशन लेने के लिए 30 अप्रेल तक का समय दिया गया है.

प्ले स्कूल
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 11:41 PM IST

गुरुग्राम: पिछले कुछ महीनों में प्ले स्कूलों से बच्चों की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों प्रशासन सख्त हो गया है. सभी प्ले स्कूलों को परमिशन लेने के आदेश जारी किए गए हैं. परमिशन लेने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल रखी गई है.

प्ले स्कूल

जिले में इस तरह के सैंकड़ों की संख्या में प्ले स्कूल चल रहे हैं. किसी भी स्कूल के पास कोई परमिशन नहीं है. शिक्षा विभाग के पास इन स्कूलों की जानकारी नहीं है. पिछले कुछ महीनों में प्ले स्कूलों से बच्चों की सुरक्षा पर कई बड़े सवाल उठे हैं. सुरक्षा के मापदंडों पर प्ले स्कूल खरे नहीं उतर रहे हैं. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुएजिला प्रशासन ने महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी समेत प्रोग्रेम ऑफिस को जिम्मेवारी दी गई है.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से आदेश भी जारी किए गए है. प्ले स्कूलों के लिए कुछ सुरक्षा के साथ साथ सुविधा के लिए मापदंड तय किए गए हैं. जो इन मापदंडों को पूरा करेगा उन्हें परमिशन दी जायेगी, वरना 30 अप्रैल के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा गुरुग्राम जिला में सभी प्ले स्कूलों को जानकारी दे दी गई है.

शकुंतला ढुल, चैयरपर्सन सीडब्ल्यूसी

सीडब्ल्यूसी ने पिछले मामलों की रिपोर्ट दी थी. उसमें साफ लिखा था कि स्कूलों के पास सुरक्षा और सुविधा के रुप में काफी कम इंतजाम है. जिससे बच्चों के साथ इस तरह के हादसे हो रहे थे. इसके बाद एक फार्म बनाया गया है. जिसमें पूरी जानकारी लिखी हुई है कि किसी भी प्ले स्कूल को परमिशन लेने के लिए क्या-क्या बातों को पूरा करना होगा. इसकी परमिशन की जिम्मेवारी प्रोग्रेम ऑफिसर सुनैना को सौंपी गई है.

गुरुग्राम: पिछले कुछ महीनों में प्ले स्कूलों से बच्चों की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों प्रशासन सख्त हो गया है. सभी प्ले स्कूलों को परमिशन लेने के आदेश जारी किए गए हैं. परमिशन लेने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल रखी गई है.

प्ले स्कूल

जिले में इस तरह के सैंकड़ों की संख्या में प्ले स्कूल चल रहे हैं. किसी भी स्कूल के पास कोई परमिशन नहीं है. शिक्षा विभाग के पास इन स्कूलों की जानकारी नहीं है. पिछले कुछ महीनों में प्ले स्कूलों से बच्चों की सुरक्षा पर कई बड़े सवाल उठे हैं. सुरक्षा के मापदंडों पर प्ले स्कूल खरे नहीं उतर रहे हैं. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुएजिला प्रशासन ने महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी समेत प्रोग्रेम ऑफिस को जिम्मेवारी दी गई है.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से आदेश भी जारी किए गए है. प्ले स्कूलों के लिए कुछ सुरक्षा के साथ साथ सुविधा के लिए मापदंड तय किए गए हैं. जो इन मापदंडों को पूरा करेगा उन्हें परमिशन दी जायेगी, वरना 30 अप्रैल के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा गुरुग्राम जिला में सभी प्ले स्कूलों को जानकारी दे दी गई है.

शकुंतला ढुल, चैयरपर्सन सीडब्ल्यूसी

सीडब्ल्यूसी ने पिछले मामलों की रिपोर्ट दी थी. उसमें साफ लिखा था कि स्कूलों के पास सुरक्षा और सुविधा के रुप में काफी कम इंतजाम है. जिससे बच्चों के साथ इस तरह के हादसे हो रहे थे. इसके बाद एक फार्म बनाया गया है. जिसमें पूरी जानकारी लिखी हुई है कि किसी भी प्ले स्कूल को परमिशन लेने के लिए क्या-क्या बातों को पूरा करना होगा. इसकी परमिशन की जिम्मेवारी प्रोग्रेम ऑफिसर सुनैना को सौंपी गई है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Thu 4 Apr, 2019, 18:15
Subject: Fwd: स्क्रिप्ट & फ़ाइल सोहना:-प्ले स्कूल के लिए लेनी पडेगी परमिशन
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Thu 4 Apr, 2019, 17:49
Subject: स्क्रिप्ट & फ़ाइल सोहना:-प्ले स्कूल के लिए लेनी पडेगी परमिशन
To: Haryana Video <hrnvideo@punjabkesari.net.in>, Hariyana Text <haryanatext@punjabkesari.net.in>, ok india News <okindiaassignment@gmail.com>, <okharyana12@gmail.com>, BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


अब प्ले स्कूल के लिए लेनी पडेगी परमिशन 
प्रोग्राम ऑफिसर देगी परमिशन 
सुरक्षा के आधार पर लिया गया फैसला 
बिना परमिशऩ के चल रहे है सभी प्ले स्कूल 
सभी स्कूलों को परमिशन लेने के लिए 30 अप्रैल अंतिम तारीख 

एंकर
पिछले कुछ महीनों में प्ले स्कूलों से बच्चों की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बीच अब प्रशासन इस पर सख्त होगा है और अब सभी प्ले स्कूलों को परमिशन लेने के आदेश जारी किए गए है......परमिशन लेने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है......

वीओ-1
जिले में इस तरह के सैंकड़ों की संख्या में प्ले स्कूल चल रहे है......लेकिन किसी भी स्कूल के पास कोई परमिशन नहीं है औऱ न ही शिक्षा विभाग के पास इन स्कूलों की जानकारी है......वही पिछले कुछ महीनों में प्ले स्कूलों से बच्चों की सुरक्षा पर कई बड़े सवाल उठे की ऐसे मामले सामने आए जो सुरक्षा के मापदंडों पर खरे नहीं उतर रहे थे.....बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब जिला प्रशासन ने महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी समेत प्रोग्रेम ऑफिस को ये जिम्मेवारी दी गई है......

बाइट, शकुंतला ढूल, चैयरपर्सन सीडब्ल्यूसी 

वीओ-2
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से ये आदेश  भी जारी किए गए है....कि सभी प्ले स्कूलों के लिए कुछ सुरक्षा के साथ साथ सुविधा के लिए मापदंड तय किए गए है.....जो इन मापदंडों को पूरा करेगा उन्हे परमिशन दी जायेगी वरना 30 अप्रैल के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी....इसके अलावा गुरुग्राम जिला में सभी प्ले स्कूलों को ये जानकारी दे दी गई है......सीडब्ल्यूसी ने पिछले मामलों की रिपोर्ट जो दी गई थी.....उसमें ये साफ लिखा था कि स्कूलों के पास सुरक्षा और सुविधा के रुप में काफी कम इंतजाम है जिससे बच्चों के साथ इस तरह के हादसे हो रहे थे......इसके बाद एक फार्म बनाया गया है....जिसमें पूरी जानकारी लिखी हुई है कि किसी भी प्ले स्कूल को परमिशन लेने के लिए क्या क्या बातों को पूरा करना होगा.....इसकी परमिशन की जिम्मेवारी प्रोग्रेम ऑफिसर सुनैना को सौंपी गई है.......


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.