गुरुग्राम: जिले में बढ़ते कोरोना कहर के चलते होटलों को भी आइसोलेशन सेंटर बनाने की नौबत आ गई है. बता दें कि गुरुग्राम के उपायुक्त यश गर्ग ने कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 12 सेल्फ पेड और 5 गवर्नमेंट पेड सुविधाओं सहित कुल 17 आइसोलेशन सुविधाओं को अधिसूचित किया है. उपायुक्त ने इनके रेट भी निर्धारित कर दिए हैं.
गुरुग्राम में कोरोना के ज्यादातर मरीज ऐसे आ रहे हैं जिनमें बीमारी का कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है.लेकिन टेस्ट में रिपोर्ट पाॅजिटिव आ रही है.स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजों को घर पर ही आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.होम आइसोलेशन के लिए मरीज को अलग कमरा और अलग शौचालय चाहिए. लेकिन कुछ घरों में इसके लिए पर्याप्त जगह नहीं होती है. ऐसे मरीजों के लिए जिला प्रशासन ने अन्य स्थानों पर आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई है.जिसके लिए मरीज को चार्ज भी नहीं देना पडे़गा.
ये भी पढ़ें: कैसे जीतेंगे जंग? कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे लोग
यदि किसी मरीज को सरकारी सुविधा से और ज्यादा बेहतर सुविधाएं चाहिए तो वह सेल्फ पेड वाली सुविधाओं का लाभ ले सकता है.उपायुक्त के आदेशों के अनुसार गुरुग्राम में इन सेल्फ पेड आइसोलेशन सुविधाओं में 435 कमरों की व्यवस्था की गई है और इनके रेट टैक्स के अलावा 1200 रुपए से लेकर 3500 रुपए निर्धारित किए गए हैं. जिसमें 3 समय का भोजन भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: जींद के डॉक्टर ने बनाई ऐसी मशीन, 3 सेकेंड में बता देगी कोरोना है या नहीं
गुरुग्राम में गवर्नमेंट पेड आइसोलेशन सुविधा में 102 कमरों की व्यवस्था की गई है. इनके रेट टैक्स के साथ 700 से लेकर 1200 रुपए निर्धारित किया गया है.यह खर्चा सरकार की ओर से वहन किया जाएगा. इसमें 3 समय का भोजन भी शामिल है.