चंडीगढ़: देशभर में कोरोना एक बार फिर टेंशन बढ़ा रहा है. पूरे देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. वहीं साइबर सिटी गुरुग्राम में भी टेंशन बढ़ गई है. बीते दिनों से गुरुग्राम में भी कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 54 मरीज सामने आए. इसमें सबसे ज्यादा मरीज गुरूग्राम से सामने आए (New Corona Cases In Gurugram) हैं. सोमवार को साइबर सिटी में 46 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 50 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 314 है.
साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस में तेजी (Corona Active Patient Increase In Gurugram) आने के पीछे कम टेस्टिंग मानी जा रही है. क्योंकि एक अप्रैल के बाद से लगातार जिले में कोरोना मरीजों की टेस्टिंग घटी है. एक अप्रैल को 3342 लोगों की जांच हुई थी. वहीं सोमवार को जिले में कुल 1218 कोरोना मरीजों की जांच की गई है. इनमें से 1023 मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ है जबकि 189 मरीजों का रैपिड टेस्ट किया गया है.
टेस्ट घटने का कारण यह है कि कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए कर्मचारी हट चुके हैं. इसके अलावा जांच के लिए अलग से लग रहे अतिरिक्त शिविर भी अब नहीं लग रहे हैं. साथ ही कई लोग कोविड टेस्ट के लिए होम किट का इस्तेमाल कर रहे हैं. रिपोर्ट के पॉजिटिव आने पर लोग उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: हरियाणा में मिले 54 नए मरीज, एक्टिव केस हुए 395
गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव की मानें तो होली के त्यौहार को बीते हुए 2 हफ्ते पूरे हो चुके हैं. जो कोरोना के मामले बढ़ने का एक कारण है. वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा मास्क पर पाबंदी भी हटा दी गई है. जिसको लेकर लोगों में भी लापरवाही देखने को मिल रही है. डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने भले ही मास्क पर जुर्माना हटाया हो लेकिन सरकार ने भी कोरोना नियमों का पालन ना करने के लिए कभी नहीं कहा. इसलिए सभी को अपना ध्यान रखते हुए कोरोना नियमो का पालन जरूर करना चाहिए. बता दें कि प्रदेश के पांच जिलों को छोड़कर 17 जिले ऐसे हैं जहां एक भी नया मरीज नहीं मिला है. इसके अलावा 10 जिले ऐसे हैं जो कोरोना फ्री हो गए हैं. इनमें पानीपत, अंबाला, सिरसा, रोहतक, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, जींद, रेवाड़ी, झज्जर और पलवल शामिल हैं.