सोहना: दिल्ली से मुंबई के लिए बनाए जाने वाले निर्माणाधीन हाईवे पर एपको इंफ्राट्रेक कंपनी में बतौर प्रसाशनिक अधिकारी प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत युवक की रात करीब पौने बारह बजे एक अज्ञात कार सवार युवक ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जिस समय प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित शर्मा सांचोली गांव के पास साइट पर मौजूद था। जिसे उपचार के लिए कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सोहना के नागरिक हस्पताल लाया गया जहां से बिना उपचार किए ही गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया. जिसे गुरुग्राम के एक निजी हस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 1 मार्च से खुलेंगी पहली और दूसरी की कक्षाएं
कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर के पद पर तैनात विक्रम सिंह ने बताया कि करीब चार पांच दिन पहले भी इसी युवक ने फायरिंग की थी जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। वहीं बीती रात करीब साढ़े आठ बजे भी प्रोजेक्ट मैनेजर को गोली मारे जाने वाले स्थान से कुछ दूरी पर कंपनी के कर्मचारियों की गाड़ी रुकवाकर उनके साथ मारपीट की गई थी.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सोहना सदर थाना पुलिस ने कंपनी सुपरवाइजर अजय विक्रम के बयानों पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है. एएसपी संदीप मालिक ने बताया कि पुलिस को आरोपी के बारे में कुछ जानकारी मिली है. जिसे अभी उजागर नहीं किया जा सकता। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्राइम टीम गठित कर दी गई है. जिसे जल्द ही काबू कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बुधवार से खुले प्राइमरी स्कूल, पहले दिन नाममात्र ही पहुंचे बच्चे