गुरुग्राम: उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड को लेकर देशभर में राजनीतिक पार्टी और सामाजिक संगठन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इसी कड़ी में गुरुग्राम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और निष्पक्ष जांच की मांग की.
कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस लाइन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल अर्पित करने जा रहे थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस लाइन में धरने पर बैठ गए
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ जबरदस्ती और बदसलूकी. जिसके बाद वो यहां धरने पर बैठ गए. कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने कहा कि यूपी में जिस तरह से दरिंदगी हुई है और उसके बाद युवती के शव का पुलिस ने अंतिम संस्कार किया. इससे साफ जाहिर होता है कि पीड़ित परिवार को डरा धमकाकर मामले की लीपापोती की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत
एक तरफ जहां कृषि कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़कों पर है, तो वहीं हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस ने सड़क से लेकर संसद तक बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. कुछ लोग कांग्रेस के इस प्रदर्शन को चुनावी स्टंट बता रहें. हाल ही में हरियाणा में बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं.