ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने मानेसर में ESI के 500 बेड के अस्पताल का किया शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी रहे मौजूद

हरियाणा के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र गुरूग्राम के आईएमटी मानेसर में रविवार को ESI के 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया (500 bed ESI hospital in Manesar) गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप सीएम मनोहर लाल, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला भी मौजूद रहे.

ESI hospital in Manesar
ESI hospital in Manesar
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 5:56 PM IST

गुरूग्राम: साइबर सिटी के आईएमटी मानेसर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रविवार को ESI के 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया (500 bed ESI hospital in Manesar) गया. मानेसर जैसे एक बड़े और औद्योगिक क्षेत्र में कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं मिलने के लिए ये अस्पताल एक वरदान साबित होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौके पर मौजूद रहे.

औद्योगिक क्षेत्रों में कर्मचारियों के इलाज के लिए अलग-अलग इलाकों में ESI अस्पताल हैं. इसी कड़ी में गुरुग्राम में भी 2 अस्पताल है, लेकिन औद्योगिक क्षेत्र के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने केंद्र सरकार के सामने इस अस्पताल की पेशकश की गई थी. जिसके बाद 3 महीने के अंदर ही रोजगार मंत्रालय ने इसे हरी झंडी दे दी और रविवार को 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास भी हो गया. इस अस्पताल के बनने से गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्र को ही नहीं बल्कि नूंह, रेवाड़ी महेंद्रगढ़ के भी करीब 6 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा मिल पाएगा.

ESI hospital in Manesar
ESI अस्पताल का शिलान्यास करते सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

ये भी पढ़ें- केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का दावा, 'उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी बीजेपी'

इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा (Manohar Lal Khattar in Gurugram) कि हरियाणा में काम करने वाले कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से प्लानिंग तैयार की गई है. जिसके तहत औद्योगिक क्षेत्रों में 200 बेड के अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा. जिससे पानीपत, सोनीपत, अंबाला व अन्य जिलों में जो औद्योगिक क्षेत्र हैं, वहां के कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिल सके. सीएम ने कहा कि कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना हमारा कर्तव्य है और इसी आधार पर हम काम कर रहे हैं. इसके साथ-साथ बीपीएल परिवारों को भी रोजगार मिल सके इस पर जल्द ही बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है.

गौरतलब है कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम की तरफ से इस अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा. जिसकी रूपरेखा पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी है. यही नहीं मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल हरियाणा के सबसे बड़े ईएसआईसी अस्पतालों में होगा. आईएमटी मानेसर एसोसिएशन के उद्योगपतियों ने भी इस बात को माना है कि इस अस्पताल में काफी समय से जरूरत थी और अब अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू है तो इससे एक बड़ी राहत आने वाले दिनों में कर्मचारियों को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन का 16 फरवरी को महाआंदोलन, सीएम आवास का करेंगे घेराव.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

गुरूग्राम: साइबर सिटी के आईएमटी मानेसर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रविवार को ESI के 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया (500 bed ESI hospital in Manesar) गया. मानेसर जैसे एक बड़े और औद्योगिक क्षेत्र में कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं मिलने के लिए ये अस्पताल एक वरदान साबित होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौके पर मौजूद रहे.

औद्योगिक क्षेत्रों में कर्मचारियों के इलाज के लिए अलग-अलग इलाकों में ESI अस्पताल हैं. इसी कड़ी में गुरुग्राम में भी 2 अस्पताल है, लेकिन औद्योगिक क्षेत्र के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने केंद्र सरकार के सामने इस अस्पताल की पेशकश की गई थी. जिसके बाद 3 महीने के अंदर ही रोजगार मंत्रालय ने इसे हरी झंडी दे दी और रविवार को 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास भी हो गया. इस अस्पताल के बनने से गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्र को ही नहीं बल्कि नूंह, रेवाड़ी महेंद्रगढ़ के भी करीब 6 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा मिल पाएगा.

ESI hospital in Manesar
ESI अस्पताल का शिलान्यास करते सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

ये भी पढ़ें- केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का दावा, 'उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी बीजेपी'

इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा (Manohar Lal Khattar in Gurugram) कि हरियाणा में काम करने वाले कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से प्लानिंग तैयार की गई है. जिसके तहत औद्योगिक क्षेत्रों में 200 बेड के अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा. जिससे पानीपत, सोनीपत, अंबाला व अन्य जिलों में जो औद्योगिक क्षेत्र हैं, वहां के कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिल सके. सीएम ने कहा कि कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना हमारा कर्तव्य है और इसी आधार पर हम काम कर रहे हैं. इसके साथ-साथ बीपीएल परिवारों को भी रोजगार मिल सके इस पर जल्द ही बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है.

गौरतलब है कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम की तरफ से इस अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा. जिसकी रूपरेखा पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी है. यही नहीं मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल हरियाणा के सबसे बड़े ईएसआईसी अस्पतालों में होगा. आईएमटी मानेसर एसोसिएशन के उद्योगपतियों ने भी इस बात को माना है कि इस अस्पताल में काफी समय से जरूरत थी और अब अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू है तो इससे एक बड़ी राहत आने वाले दिनों में कर्मचारियों को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन का 16 फरवरी को महाआंदोलन, सीएम आवास का करेंगे घेराव.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.