ETV Bharat / state

पुलवामा के गुनहगारों के खिलाफ एकजुट हुए बीजेपी कार्यकर्ता, गुरुग्राम में आतंक के खिलाफ हल्ला-बोल - terror

गुरुग्राम: पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.

गुरुग्राम में आतंक के खिलाफ हल्ला-बोल
author img

By

Published : Feb 17, 2019, 11:24 AM IST

पुलवामा के वीरों को श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले ने हर किसी हिला कर रख दिया.जवानों की शहादत से देश में हर तरफ आक्रोश का माहौल है. तो वहीं आज गुरुग्राम में आतंक के खिलाफ बीजेपी के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे और शहीदों को नमन करेंगे. उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

pulwama attack
जवानों की शहादत से देश में हर तरफ आक्रोश
undefined

धरने पर बैठेंगे कार्यकर्ता
बीजेपी जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहाने के नेतृत्व में ये धरना दिया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, जिला परिषद चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान, गुरुग्राम मेयर मधु आजाद, विधायक उमेश अग्रवाल, तेजपाल तंवर, विमला चौधरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

पुलवामा के वीरों को श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले ने हर किसी हिला कर रख दिया.जवानों की शहादत से देश में हर तरफ आक्रोश का माहौल है. तो वहीं आज गुरुग्राम में आतंक के खिलाफ बीजेपी के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे और शहीदों को नमन करेंगे. उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

pulwama attack
जवानों की शहादत से देश में हर तरफ आक्रोश
undefined

धरने पर बैठेंगे कार्यकर्ता
बीजेपी जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहाने के नेतृत्व में ये धरना दिया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, जिला परिषद चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान, गुरुग्राम मेयर मधु आजाद, विधायक उमेश अग्रवाल, तेजपाल तंवर, विमला चौधरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

16-02_CM at Gita Mahotsav in Mauritius

>
> >
>  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मॉरीशस के गणमान्य नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से भेंट की। 
>
> एंकर -
>  मॉरिशस स्थित महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट में गीता अध्ययन और अनुसंधान के लिए गीता चेयर की स्थापना की जाएगी। इसमें कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र द्वारा सहयोग किया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को मॉरीशस के गणमान्य नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से भेंट करने के दौरान दी।
> वीओ -
>  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को मॉरीशस के गणमान्य नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से भेंट करने के दौरान  कहा कि गीता चेयर भारत व मॉरीशस के लागों के सामाजिक व नैतिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान गीता के सभी 700 श्लोकों के उच्चारण और उनकी व्याख्या पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने का सुझाव दिया ताकि अधिकाधिक लोग गीता के संदेश को आत्मसात कर सकें। उन्होंने मॉरीशस के लागों को कहा कि आपकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं, अत: आप भारत आएं और आने-जाने से दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक ही नहीं व्यापारिक, औद्योगिक आदि क्षेत्रों में आदान-प्रदान के द्वार खुलेंगे। इससे दोनों देशों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है उसी प्रकार भविष्य में गीता महोत्सव भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि योग व गीता दोनों ही मानवमात्र को भारत की देन हैं। इसी प्रकार जीरो की खोज भी भारत की दुनिया को देन है। इस अवसर पर मॉरीशस के विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
> बाइट - मनोहर लाल , मुख्यमंत्री हरियाणा 
> >
> >
> > https://drive.google.com/file/d/19p6TgNAXH7hsMWnHnr3otUeQVN3Ow7LJ/view?usp=sharing
> > https://drive.google.com/file/d/1V03BN18Rcw_TA6fvbRdWQMnHxG2d6j4q/view?usp=sharing
> > https://drive.google.com/file/d/1JpH-SlFS4GD0xFqHXya7SVyfIWavRIOT/view?usp=sharing
> > https://drive.google.com/file/d/1voldIJDsBNo29wP_-Ls03m6dwDYGML_d/view?usp=sharing
> >

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.