गुरुग्राम: साइबर सिटी को डेंगू फ्री बनाने के लिए नगर निगम की तरफ से मुहिम शुरू की गई है. इस मुहिम के तहत नगर निगम इस महीने को डेंगू मंथ के रूप में मना रहा है. इस मुहिम के तहत शहर में निगम की तरफ से 3 लाख घरों में सर्वे कराया गया है.
गुरुग्राम शहर को डेंगू फ्री बनाने के लिए नगर निगम कई स्तरों पर काम कर रहा है.
- शहर भर में दवाओं की फॉगिंग
- घरों में जाकर कूलरों का सर्वे
- लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान
- तालाबों में गंगौजिया मछली डलवाना, ये मछली मलेरिया और डेंगू के लार्वा खाती है.
इसके साथ ही निगम ने इस काम के लिए कुछ अधिकारयों को भी ड्यूटी पर निश्चित किया है. इस बार शहर को डेंगू मलेरिया से बचाने के लिए निगम हर संभव प्रयास कर रहा है.
डेंगू मलेरिया से कैसे करें बचाव ?
- घर के आस-पास पानी जमा न होने दें
- कूलर और फ्रीज के पीछे लगे वाटर टब की नियमित सफाई करें
- टायर, प्लास्टिक की बोतल आदि न फेंके
- गड्ढों को मिट्टी से भर दें
- नगर निगम में कॉल कर नियमित फॉगिंग कराएं