गुरुग्राम: हरियाणा में बाल महोत्सव को लेकर दूसरी बार हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले को भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है. हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी इस बाल महोत्सव मेले में हिस्सा लेंगे.
बच्चों की फ्री एंट्री
इस मेले के लिए सभी बच्चों को फ्री में एंट्री की जाएगी. वहीं बच्चों के लिए लंच और डिनर की भी व्यवस्था की जाएगी. दूसरे जिलों और इलाकों से आने वाले बच्चों के लिए बस सेवा भी दी जाएगी जिससे के ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस मेले में आ शामिल हो सकें. इस मेले में हरियाणा के सभी जिलों से लाखों बच्चे भाग लेंगे. बाल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य यही है कि बच्चों को हरियाणा की संस्कृति के साथ साथ उन्हे मेले के माहौल मिल सके. इस मेले में बच्चों के लिए प्रिंटिग प्रतियोगिता के साथ साथ कई खेलों को भी शामिल किया है. मेले में बच्चे झूला झूलना, ऊंट और घोड़े की सवारी भी कर पाएंगे.
19 से 23 दिसंबर तक चलेगा मेला
हरियाणा राज्य बाल कल्याणा परिषद की तरफ से दूसरी बार आयोजित किए जा रहे इस मेले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ तमाम मंत्री मंडल शामिल होगा. इसके अलावा बाल महोत्सव मेले में 19 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक फिल्मी जगत, खेल जगत, के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों में सरहानीय कार्य करने वाले लोग हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें:- नशे के खिलाफ ईटीवी भारत की मुहिम पर हरकत में प्रशासन, तस्करों की धरपकड़ जारी
बच्चों को मेले में मनोरंजन के लिए कटपुतली, झूला, रिंग बैंड, गोला फैंक जैसी प्रतियोगिता भी रखी गई है. वहीं हरियाणा से संबंधी सांस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. जिससे हरियाणा की संस्कृति के बारे में लोग जान पाएंगे. सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी विभाग के अधिकारियों के साथ इस बाल महोत्सव के लिए योजना बद्ध तरीके से तैयारी की जा रही हैं.