ETV Bharat / state

छात्रों को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से मिलेगी एजुकेशन! नई शिक्षा नीति की तैयारी में CBSE - टीचिंग

CBSE नई शिक्षा नीति की तैयारी कर रहा है. जिसमें वोकेशनल टीचिंग, क्रिएटिव, एनीमेटेड जैसी शिक्षा भी शामिल होंगी.

CBSE बोर्ड
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 6:19 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 9:45 PM IST

गुरुग्रामः सीबीएसई की आने वाली नई शिक्षा नीति अब वोकेशनल टीचिंग, क्रिएटिव, एनीमेटेड जैसी शिक्षा पर आधारित होगी. इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट और प्रिंसिपल्स से सजेशन लिए जा रहे हैं.

नई नीति की जानकारी देते सीबीएसई के सचिव, देखें वीडियो

सजेशन के बाद सरकार नई शिक्षा नीति पर अपना नया विचार लाएगी. ये जानकारी सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दी है. सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी आज जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में आयोजित एक सेमिनार में मौजूद प्रिंसिपल और अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे.

इस मौके पर उन्होंने बताया कि आने वाली नई शिक्षा नीति में रोबोटिक से लेकर डिफरेंट नए टॉपिक पर विचार-विमर्श होगा. उन्होंने कहा कि पहली शिक्षा नीति भी काफी अच्छी थी पहले 40% लोग अशिक्षित थे, लेकिन आज के समय अशिक्षा बिल्कुल अंतिम चरण पर पहुंच गई है.

गुरुग्रामः सीबीएसई की आने वाली नई शिक्षा नीति अब वोकेशनल टीचिंग, क्रिएटिव, एनीमेटेड जैसी शिक्षा पर आधारित होगी. इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट और प्रिंसिपल्स से सजेशन लिए जा रहे हैं.

नई नीति की जानकारी देते सीबीएसई के सचिव, देखें वीडियो

सजेशन के बाद सरकार नई शिक्षा नीति पर अपना नया विचार लाएगी. ये जानकारी सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दी है. सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी आज जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में आयोजित एक सेमिनार में मौजूद प्रिंसिपल और अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे.

इस मौके पर उन्होंने बताया कि आने वाली नई शिक्षा नीति में रोबोटिक से लेकर डिफरेंट नए टॉपिक पर विचार-विमर्श होगा. उन्होंने कहा कि पहली शिक्षा नीति भी काफी अच्छी थी पहले 40% लोग अशिक्षित थे, लेकिन आज के समय अशिक्षा बिल्कुल अंतिम चरण पर पहुंच गई है.

Intro:
नई शिक्षा नीति वोकेशनल टीचिंग ,क्रिएटिव ,एनीर्वेटेड जैसी शिक्षा पर आधारित होगी.
अनुराग त्रिपाठी सचिव सीबीएसई बोर्डBody:एंकर.....सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि आने वाली नई शिक्षा नीति में वोकेशनल टीचिंग ,क्रिएटिव ,एनीर्वेटेड जैसी शिक्षा पर आधारित होगी... इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट व प्रिंसिपलो से सजेशन ली जा रही है... सजेशन के बाद सरकार नई शिक्षा नीति पर अपना नया विचार लाएगी ...सीबीएसई के सचिव जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी में आयोजित एक सेमिनार में मौजूद प्रिंसिपल व अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे...
वीओ...इस मौके पर उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति पर कार्य चल रहा है ... सभी स्कूल के मैनेजमेंट व प्रिंसिपल ओं से राय ली जा रही है... वहीं इन सभी रायों को लेकर सरकार व विभाग एक नई शिक्षा नीति को लेकर आएगी... जो की है अच्छी शिक्षा नीति के रूप में होगी....
बाइट :- अनुराग त्रिपाठी सचिव सीबीएसई बोर्ड
वीओ...इस मौके पर उन्होंने बताया कि आने वाली नई शिक्षा नीति में रोबोटिक से लेकर डिफरेंट नए टॉपिक पर विचार-विमर्श होगा... उन्होंने बताया कि पहली शिक्षा नीति भी काफी अच्छी थी पहले 40% लोग अशिक्षित थे ..लेकिन आज के समय अशिक्षा बिल्कुल अंतिम चरण पर पहुंच गई है... आने वाले समय में छात्रों के लिए नई तरीके से शिक्षा देने पर विचार किया जाएगा... नए डिफरेंट तरीके से नए टॉपिको को पर छात्रों को आगे लाया जाएगा...
बाइट:- अनुराग त्रिपाठी सचिव सीबीएससी बोर्डConclusion:वीओ..इस मौके पर उन्होंने कहा कि अध्यापक शिक्षा के विकास का मूल मंत्र होता है... सर्वोच्च विकास तभी होगा जब बच्चों को सिकल डेवलपमेंट, वैल्यू नॉलेज ,अध्यापकों की टीचिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा... इससे एक नई समाज का विकास होगा
बाइट:-अनुराग त्रिपाठी सचिव सीबीएसई
वीओ....इस मौके पर उन्होंने कहा कि 1929में सीबीएसई बोर्ड की स्थापना हुई थी ...उस समय मात्र 29 स्कूल थे ...लेकिन आज 22000 से ज्यादा स्कूल सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है.. वहीं मान्यता को लेकर बोर्ड ने विशेष नीति बनाई हुई जिसके आधार पर कोई भी स्कूल अपनी मान्यता ले सकता है
बाइट:- अनुराग त्रिपाठी सचिव सीबीएसई बोर्ड।
Last Updated : Jun 22, 2019, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.