गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 109 में गुरुवार को एक हाई राइज बिल्डिंग में लेंटर गिरने का मामला सामने (building collapsed in Gurugram) आया है. यहां निर्माण के दौरान छठी मंजिल की छत गिर गई. हादसे में अब तक एक महिला की मौत हुई है. जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल घटनास्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में अभी भी जुटी हुई हैं.
इस हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि चिंतल पैराडिसो सोसायटी की छठीं फ्लोर छत गिरने के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों के साथ प्रशासनिक अधिकारी बचाव और राहत कार्य में लगे हुए हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.
दरअसल सेक्टर 109 चिंतल पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर काम चल रहा था. इसी दौरान ब्लॉक डी टावर 4 के लिविंग रूम से छत गिर गई. बताया जाता है कि इस हादसे के बाद दो फैमिली मलबे में फंस गई है. इस सोसाइटी में करीब 530 फ्लैट हैं और 420 फैमिली रह रही है. सुरक्षा की दृष्टि से गेट बंद कर पुलिस एवं सुरक्षाकर्मियों ने परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं लोगों की मानें तो उन्होंने कई बार गुरुग्राम पुलिस से लेकर जिला प्रशासन तक सोसायटी को लेकर शिकायत की थी, लेकिन उसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. सोसायटी के लोगों में हादसे को लेकर डर कुछ इस कदर घर कर गया कि लोग रातों रात सोसायटी छोड़कर चले गए.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन इमारत की छत गिरी, 2 की मौत, कई घायल
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP