गुरुग्राम: जिले की 5 मंडियों और 11 खरीद केंद्रों में सोमवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. गुरुग्राम में गेहूं की खरीद फर्रुखनगर, हेली मंडी, सोहना, खोड़ और गुरुग्राम मंडी में की जा रही है.
फर्रुखनगर में 5, सोहना में 1 और पटौदी में 5 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए किसानों को गेहूं की खरीद के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' में भरी गई जानकारी के आधार पर कूपन दिए गए हैं. सभी किसानों को भुगतान की राशि सीधे उनके अकाउंट में दी जाएगी.
सरकार ने गेहूं की खरीद तो शुरू कर दी है लेकिन इस बीच किसानों और आढ़तियों को बड़ी दिक्कत आ रही है. ऐसे में पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने फर्रुखनगर अनाज मंडी का दौरा किया. जहां पर उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद के शुरुआत में इस तरह की दिक्कतें हैं. बाद में किसानों और आढ़तियों को कोई भी दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.
किसानों की माने तो गेंहू बेचने के लिए जिन पांच गांव को निर्धारित किया गया है. उन गांवो में गेंहू तौल के लिए कोई धर्मकांटा नही है, जिसके चलते गेंहू तौल के लिए किसानों को गांव से धर्मकांटा तक की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है. इस कारण किसानों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में किसानों को गेंहू बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में देखना होगा की क्या सरकार किसानों की परेशानी का हल निकाल पाती है?
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु