ETV Bharat / state

गुरुग्राम के क्लब में बाउंसरों की गुंडागर्दी! नेशनल लेवल के एथलिट और उसके 5 दोस्तों को बेहरमी से पीटा - गुरुग्राम में क्लब के बाउंसरों की गुंडागर्दी

गुरुग्राम में क्लब के बाउंसरों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. दरअसल गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित एक पब बार में अपना जन्मदिन मनाने गए नेशनल बॉडी बिल्डर को महंगा पड़ गया. क्लब के मैनेजर साहिल ने नेशनल बॉडी बिल्डर को क्लब से बाहर जाने के लिए कहा और इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बाउंसरों ने उनकी और उनके दोस्तों की पिटाई कर दी. (Bouncers beaten national level athlete in gurugram) (Fighting in a club in Gurugram)

Bouncers beaten national level athlete
गुरुग्राम के क्लब में एक बार फिर बाउंसरों की गुंडागर्दी
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 7:32 PM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम में क्लब के बाउंसर की एक बार फिर गुंडागर्दी देखने को मिली है. इस बार क्लब के बाउंसरों ने नेशनल लेवल के एथलीट समेत 5 लोगों की बेरहमी से पिटाई की है. मामला गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित एक पब बार का है, जहां बर्थडे पार्टी मनाने गए एथलीट समेत 6 लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई. नेशनल लेवल के एथिलीट को क्लब में बर्थडे पार्टी करना महंगा पड़ गया.

दरअसल नेशनल बॉडी बिल्डर मोहन मिश्रा का 19 तारीख को जन्मदिन था और जन्मदिन मनाने के लिए मोहन अपने छोटे भाई और 4 दोस्तों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित पब बार में पहुंचे और डांस करने लगे तो उनको क्लब के मैनेजर साहिल ने बाहर जाने को कहा. इसके बाद उनकी कहासुनी हुई, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि मैनेजर ने बाउंसर को बुलाकर सभी की बेरहमी से पिटाई करवा दी. (Bouncers beaten national level athlete )

शिकायतकर्ता मोहन मिश्रा के अनुसार, वह नेशनल लेवल के बॉडी बिल्डर है, और कई खिताब अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि क्लब के अंदर उनको मैनेजर साहिल ने ही टेबल दिलवाई थी. लेकिन कुछ ही देर बाद साहिल ने उनको क्लब से बाहर जाने के लिए कहा और इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि जैसे ही वह क्लब के बाहर पहुंचे वैसे ही करीब 6-7 बाउंसर उनके ऊपर लाठी-डंडे बरसाने लगे.

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब क्लब में इस तरह से बाउंसर द्वारा मारपीट की गई हो. इससे पहले भी अनेकों मामले सामने आ चुके हैं, जहां क्लब में बाउंसरों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. उसके बावजूद जिला प्रशासन और गुरुग्राम पुलिस क्लब में बाउंसरो की गुंडागर्दी पर रोक लगाने में नाकाम रहे हैं. वहीं, अब गुरुग्राम पुलिस ने नामजद बाउंसर समेत मैनेजर साहिल और क्लब के मालिक तुषार गुलाटी पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (Fighting in a club in Gurugram) (Crime news in gurugram)

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में चुनावी रंजिश के चलते दो गुटों में मारपीट, मामला दर्ज

गुरुग्राम: गुरुग्राम में क्लब के बाउंसर की एक बार फिर गुंडागर्दी देखने को मिली है. इस बार क्लब के बाउंसरों ने नेशनल लेवल के एथलीट समेत 5 लोगों की बेरहमी से पिटाई की है. मामला गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित एक पब बार का है, जहां बर्थडे पार्टी मनाने गए एथलीट समेत 6 लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई. नेशनल लेवल के एथिलीट को क्लब में बर्थडे पार्टी करना महंगा पड़ गया.

दरअसल नेशनल बॉडी बिल्डर मोहन मिश्रा का 19 तारीख को जन्मदिन था और जन्मदिन मनाने के लिए मोहन अपने छोटे भाई और 4 दोस्तों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित पब बार में पहुंचे और डांस करने लगे तो उनको क्लब के मैनेजर साहिल ने बाहर जाने को कहा. इसके बाद उनकी कहासुनी हुई, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि मैनेजर ने बाउंसर को बुलाकर सभी की बेरहमी से पिटाई करवा दी. (Bouncers beaten national level athlete )

शिकायतकर्ता मोहन मिश्रा के अनुसार, वह नेशनल लेवल के बॉडी बिल्डर है, और कई खिताब अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि क्लब के अंदर उनको मैनेजर साहिल ने ही टेबल दिलवाई थी. लेकिन कुछ ही देर बाद साहिल ने उनको क्लब से बाहर जाने के लिए कहा और इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि जैसे ही वह क्लब के बाहर पहुंचे वैसे ही करीब 6-7 बाउंसर उनके ऊपर लाठी-डंडे बरसाने लगे.

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब क्लब में इस तरह से बाउंसर द्वारा मारपीट की गई हो. इससे पहले भी अनेकों मामले सामने आ चुके हैं, जहां क्लब में बाउंसरों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. उसके बावजूद जिला प्रशासन और गुरुग्राम पुलिस क्लब में बाउंसरो की गुंडागर्दी पर रोक लगाने में नाकाम रहे हैं. वहीं, अब गुरुग्राम पुलिस ने नामजद बाउंसर समेत मैनेजर साहिल और क्लब के मालिक तुषार गुलाटी पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (Fighting in a club in Gurugram) (Crime news in gurugram)

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में चुनावी रंजिश के चलते दो गुटों में मारपीट, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.