गुरुग्राम: शनिवार को सोहना में भारतीय सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और काफी मात्रा में ब्लड डोनेट किया.
इस रक्तदान शिविर का आयोजन सामाजिक संस्था आपसी भाईचारा ग्रुप द्वारा किया गया था. सेना के जवानों के लिए ब्लड एकत्रित करने के मकसद से शिविर का आयोजन किया गया था और एक टारगेट सेट किया गया था. लेकिन कुछ ही देर बार टारगेट पूरा हो गया और तय मात्रा से ज्यादा यूनिट ब्लड डोनेट किया गया.
आपसी भाईचारा ग्रुप के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था द्वारा सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में सेना के लिए 150 यूनिट रक्त इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया था और कुछ ही घंटों में ये लक्ष्य पूरा हो गया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के सभी गांवों में बनेगी योगशालाएं, कुरुक्षेत्र में बनेगा अंतरराष्ट्रीय योगा सेंटर
उन्होंने बताया कि 150 यूनिट रक्त इकट्ठा करने के बाद लायंस क्लब की टीम को बुलाया गया जिन्होंने 100 यूनिट रक्त इकट्ठा किया. रक्तदान शिविर में काफी संख्या में लोगों ने आकर रक्तदान किया.