गुरुग्राम: विरोध के बीच सीएए पूरे देश में लागू हो चुका है. बावजूद इसके अभी भी इस कानून का विरोध किया जा रहा है. अगर बात मेवात की करें तो यहां अभी भी सीएए का विरोध किया जा रहा है. अब मेवात के लोगों को समझाने का जिम्मा सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह को दिया गया है.
बीजेपी विधायक लोगों को कर रहे जागरुक
बीजेपी विधायक संजय सिंह ने बताया कि लोग अब सीएए के बारे में जानने लगे हैं. मेवात में भी सीएए का विरोध नहीं किया जा रहा है, लेकिन फिर भी जो लोग सीएए के बारे में नहीं जानते हैं, उन्हें पार्टी की ओर से जागरुक करने का काम किया जा रहा है,
सीएए देशहित में- संजय सिंह
सोहना विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो खुद मेवात के ही रहने वाले हैं. ऐसे में उनका फर्ज बनता है कि वो लोगों को सीएए के बारे में बताएं. उन्होंने कहा कि वो लोगों के बीच जाकर कानून के बारे में जानकारी दे रहे हैं और आगे भी सीएए के बारे में लोगों को जागरुक करते रहेंगे.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में लोहड़ी की धूम, सीएम सहित कई नेताओं ने दी बधाई
बता दें कि सीएए के विरोध को देखते हुए बीजेपी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत पार्टी मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक हर कोई लोगों के बीच जाकर उन्हें सीएए के बारे में जानकारी दे रहा है. बीजेपी का ये अभियान 15 जनवरी तक चलाया जाएगा.