गुरुग्राम: एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि एनओसी की बंदरबांट की जा रही है, जिसमें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के बड़े अधिकारी शामिल है. उसी अवैध रूप से दी गई एनओसी के आधार पर रजिस्ट्री कराई जा रही है.
गुरुग्राम के अधिकार मंच के सदस्यों ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वह अवैध रूप से एनओसी जारी कर रहे हैं. यही नहीं इन्हीं एनओसी के आधार पर 284 अवैध रजिस्ट्री भी की गई. जिसमें तहसील के अधिकारी भी शामिल है. यही नहीं शहर भर में कई इलाकों में यह बड़े स्तर पर काम चल रहा है. एग्रीकल्चर लैंड फॉर प्लांटिंग करके रजिस्ट्री की गई है.
आईटीआई में यह भी खुलासा हुआ है कि जो टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के द्वारा एनओसी दी गई है, उसमें से कुछ तो ऐसी एनओसी है जो एक ही व्यक्ति को दो बार दी गई है. वहीं कुछ ऐसी एनओसी है, जो रिलीज होने के बाद जारी की गई है. जबकि एनओसी के आधार पर ही रजिस्ट्री की जाती है.