गुरुग्राम: देश मे तेजी से बढ़ रही करोना जैसी वैश्विक महामारी ने अब सोहना के भौंडसी में बनी जिला मॉडर्न जेल में भी दस्तक दे दी है. जेल में तैनात एक हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसे फिलहाल गुरुग्राम सेक्टर 10 के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कर दिया गया है.
जेल का वार्डन कोरोना संक्रमित पाए जाने पर जेल में हड़कंप मचा हुआ है. जेल प्रशासन यह जानकारी जुटाने में लगा हुआ है कि संक्रमित व्यक्ति कहां कहां और किन-किन जगहों पर पर गया और किससे मिला. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी लोगों के सैंपल लेने और क्वारंटाइन करने की तैयारी शुरू कर दी है. जो संक्रमित हेड कांस्टेबल के संपर्क में आए हैं.
सीएमओ गुरुग्राम जेएस पूनिया ने बताया कि भौंडसी जेल में कार्यरत कर्मचारी छुट्टी पर अपने घर भिवानी गया था. जब वह वापस ड्यूटी पर लौटा तो उसकी जांच की गई. जांच में हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर उसे गुरुग्राम सेक्टर 10 में उपचार के लिए दाखिल करा दिया गया है.
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. पूरी दुनिया में अबतक 23 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख 60 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं भारत में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 15 हजार को पार कर चुकी है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या 500 से उपर है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक लॉकडाउन कर रखा है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: पति ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या