ETV Bharat / state

सोहना में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, एक जवान को बनाया बंधक

सोहना में सेंट्रल पार्क की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले में पार्क के गार्ड को बार-बार जान से मारने की धमकी की जा रही थी. बीती रात भी गार्ड से मारपीट करने की कोशिश की गई जिसकी सूचना गार्ड ने पुलिस को दी. वहीं पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां घात लगाए बैठे लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया.

attack on police sohna
सोहना में पुलिस पर हमला
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:08 PM IST

गुरुग्राम: सोहना के गांव बेरका में सेंट्रल पार्क की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते गार्ड से झगड़ा करने की सूचना पर बीती रात पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की, लेकिन इन लोगों का गुस्सा पुलिस पर ही फूट पड़ा और लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पुलिसकर्मी को बनाया बंधक

इस हमले में पुलिस पीसीआर वैन को भी नुकसान पहुंचाया गया है. गांव के लोग सिर्फ हमले तक ही नहीं रुके, उन्होंने एक पुलिसकर्मी को बंधक भी बना लिया. बंधक पुलिसकर्मी से पैसे और मोबाइल भी छीन लिया, जिससे की वो किसी को कॉल ना कर सके, लेकिन जो पुलिसकर्मी मौके से भागने में कामयाब हो गए थे, उन्होंने थाने में इस हमले की सूचना दी.

सोहना में पुलिस पर हमला, गाड़ी तोड़ी और एक पुलिसकर्मी को बनाया बंधक.

दरअसल, बीती देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सेंट्रल कंपनी के गार्ड ने सूचना दी थी कि बेरका गांव के कुछ लोग सेंट्रल पार्क में आए हैं और उसे जान से मारने की धमकी दी है. गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां घात लगाए बैठे लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इस हमले से दो पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले थे.

पुलिस ने दर्ज किया केस

इन पुलिसकर्मियों की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में भेजी गई और वहां बंधक बनाए गए पुलिसकर्मी को छुड़ाया. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद और इनके अलावा कई महिलाओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:- करनाल के काछवा गांव में 2 बच्चों की जोहड़ में डूबने से हुई मौत

बता दें कि, सोहना के गांव बेरका में सेंट्रल पार्क की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों ने दो दिन पहले सेंट्रल पार्क के इंचार्ज कर्नल संदीप दत्ता को व्हाट्सएप के जरिए जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिस पर पुलिस ने आरोपी बेरका गांव के पूर्व सरपंच के खिलाफ 323 और 506 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है.

गुरुग्राम: सोहना के गांव बेरका में सेंट्रल पार्क की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते गार्ड से झगड़ा करने की सूचना पर बीती रात पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की, लेकिन इन लोगों का गुस्सा पुलिस पर ही फूट पड़ा और लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पुलिसकर्मी को बनाया बंधक

इस हमले में पुलिस पीसीआर वैन को भी नुकसान पहुंचाया गया है. गांव के लोग सिर्फ हमले तक ही नहीं रुके, उन्होंने एक पुलिसकर्मी को बंधक भी बना लिया. बंधक पुलिसकर्मी से पैसे और मोबाइल भी छीन लिया, जिससे की वो किसी को कॉल ना कर सके, लेकिन जो पुलिसकर्मी मौके से भागने में कामयाब हो गए थे, उन्होंने थाने में इस हमले की सूचना दी.

सोहना में पुलिस पर हमला, गाड़ी तोड़ी और एक पुलिसकर्मी को बनाया बंधक.

दरअसल, बीती देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सेंट्रल कंपनी के गार्ड ने सूचना दी थी कि बेरका गांव के कुछ लोग सेंट्रल पार्क में आए हैं और उसे जान से मारने की धमकी दी है. गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां घात लगाए बैठे लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इस हमले से दो पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले थे.

पुलिस ने दर्ज किया केस

इन पुलिसकर्मियों की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में भेजी गई और वहां बंधक बनाए गए पुलिसकर्मी को छुड़ाया. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद और इनके अलावा कई महिलाओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:- करनाल के काछवा गांव में 2 बच्चों की जोहड़ में डूबने से हुई मौत

बता दें कि, सोहना के गांव बेरका में सेंट्रल पार्क की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों ने दो दिन पहले सेंट्रल पार्क के इंचार्ज कर्नल संदीप दत्ता को व्हाट्सएप के जरिए जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिस पर पुलिस ने आरोपी बेरका गांव के पूर्व सरपंच के खिलाफ 323 और 506 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.