गुरुग्राम: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम को हरियाणा का आधुनिक शहर कहा जाता है. लेकिन आज मानसून की बारिश ने इस शहर की हालत खराब कर दी है. कुछ घंटे की बारिश ने साइबर सिटी को सैलाब सिटी में बदल दिया है. तेज बारिश के बाद पूरे शहर पानी-पानी हो गया. साइबर सिटी के अंडर पास हो या सड़क हर जगह सिर्फ पानी ही पानी है.
ये तस्वीरें इफ्को चौक की है, जहां बारिश के बाद सड़कों पर बड़ी बड़ी दरारे और कही कहीं गड्ढे बन गए हैं. ये रास्ता गुरुग्राम के व्यस्तम रास्तों में शुमार किया जाता है. इस सड़क से कई वाहनों की आवाजाही रहती है. इस गड्ढे की वजह सो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि यहां वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है.
-
Haryana: A portion of road caves in near Gurugram's IFFCO Chowk, following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/tVQVfqEVfl
— ANI (@ANI) August 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Haryana: A portion of road caves in near Gurugram's IFFCO Chowk, following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/tVQVfqEVfl
— ANI (@ANI) August 20, 2020Haryana: A portion of road caves in near Gurugram's IFFCO Chowk, following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/tVQVfqEVfl
— ANI (@ANI) August 20, 2020
बता दें कि गुरुग्राम के पॉश इलाके सोहना रोड और डीएलएप रोड समेत कई जगहों पर भारी बारिश से इतना पानी भर गया कि सड़कों पर गाड़ियों की जगह नाव चलानी पड़ी. गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर दोनों तरफ पूरी सड़क पानी में डूब गई है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम-फरीदाबाद में जबरदस्त बारिश के बाद जाम के हालात