गुरुग्राम: गुरुग्राम में बेखौफ बदमाशों की एक और करतूत सामने आई है. जिले में अब पुलिस का खौफ कहीं खत्म होता नजर आ रहा है. इस बात का जीता जागता उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला है. शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक परिवार के सदस्यों को बेहोश कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. ये घटना गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस से महज चंद कदमों की दूरी पर ही घटित हुई है. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर में बेसुध पड़े लोगों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया.
गुरुग्राम में लूट की घटना एडवोकेट महेश राघव के घर हुई है. पीड़ित का घर पुलिस कमिश्नर कार्यालय गुरुग्राम के ठीक सामने एक गली में है. शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि पीड़ित के घर से कोई हलचल नहीं हो रही है, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि घर में एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है. जिसके बाद पुलिस घर के अंदर गई तो वहां देखा कि पति-पत्नी समेत घर के नौकर बेहोश पड़े हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने बेहोश पड़े लोगों को मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में भर्ती कराया और फॉरेंसिक टीम समेत डॉग स्क्वॉड के साथ मामले की तफ्तीश शुरू की.
यह भी पढ़ें-हिसार में रेलवे से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, रेलवे अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप
शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी गायब है. बहरहाल पुलिस के मुताबिक घर के किसी नौकर ने ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, अभी तक कुछ स्पष्ट कह पाना बेहद मुश्किल है. पुलिस का कहना है कि परिवार के सदस्यों के होश में आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकेगा.