गुरुग्राम: मनोज हत्याकांड मामले में पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस ने ताराचंद नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. 6 फरवरी को पटौदी के पथरेड़ी गांव में मनोज नाम ये युवक का शव जली हुई हालत में मिला था. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
6 फरवरी को बिलासपुर थाना क्षेत्र के पथरेड़ी गांव में बने कुएं में एक युवक का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए आरोपी ताराचंद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
ये भी पढ़ें- नागरिक अस्पताल में फार्मासिस्ट की कमी, मरीजों को उठानी पड़ रही परेशानी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात को कबूल करते हुए बताया कि मृतक मनोज और आरोपी ताराचंद के बीच 20 हज़ार रुपये का लेनदेन था. जिसके चलते 3 फरवरी को दोनों ने कुएं के पास बैठकर जमकर शराब पी. उसके बाद दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद ताराचंद ने मनोज की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया यही नहीं पास रखी बलियों से शव को जला भी दिया.