गुरुग्राम: रविवार को सोहना के सांचोली गांव के पास बने एक फार्म हाउस पर खूनी संघर्ष देखने को मिला. ये खूनी संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब समय फार्म हाउस मालिक अपने फार्म हाउस पर पहुंची. देखते ही देखते वहां पर भारी संख्या में नुनेरा और सांचोली गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
बताया जा रहा है कि भारी भीड़ को देखते हुए फार्म हाउस मालिक साक्षी बहल के साथ आए लोगों में से किसी व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली इम्तियाज पूर्व सरपंच निवासी नुनेरा को लग गई.
ये भी पढे़ं- नारनौलः रैली शुरू होते ही सीएम मनोहर लाल को दिखाए गए काले झंडे
जिसके बाद ग्रामीणों ने फार्म हाउस में हमला बोल दिया और वहां पर मौजूद करीब डेढ़ दर्जन लोगों को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही वहां पर खड़ी सात लग्जरी गाड़ियों को भी पूरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को सोहना के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया. जहां से सभी घायलों को गंभीर चोटों के कारण प्राथमिक इलाज करने के बाद गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया.
क्या है पूरा विवाद?
मिली जानकारी के अनुसार साक्षी बहल निवासी रंगपुरी (दिल्ली) ने करीब 10 साल पहले 16 एकड़ जमीन का एक फार्म हाउस सांचोली गांव के पास खरीदा था. जो फार्म हाउस करीब डेढ़ साल से नुनेरा निवासी पूर्व सरपंच इम्तियाज ने खेती करने के लिए बटाई पर लिया हुआ था.
फार्म हाउस को आज पूर्व सरपंच इम्तियाज ने फार्म साक्षी बहल के सुपुर्द करना था. जिस बात को लेकर हुई आपसी कहासुनी में मामला इतना बढ़ गया कि पूर्व सरपंच के पक्ष के लोगों द्वारा फार्म हाउस मालिक की बेटी प्रियंका, दामाद विशाल चौहान और अन्य करीब डेढ़ दर्जन लोगों को बुरी तरह पीट-पीट कर घायल कर दिया.