गुरुग्राम: कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में चिंता बनी है. कोरोना को किस तरह से रोका जाए उसके लिए सब जगह पर्याप्त तैयारी की जा रही है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हरियाणा में जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
हालांकि, हरियाणा में अभी तक करोना का कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया है जो करोना इन्फेक्टेड हो, लेकिन विदेश से आने वाले लोगों के लिए ये सभी पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जिस जगह पर विदेश से आने वाले लोगों की संभावना है उन जगहों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है.
'हरियाणा में बनाए गए 6500 क्वारेंटाइन बेड'
सीएम ने बताया कि हरियाणा में 6500 क्वॉरेंटाइन बेड तैयार किए जा चुके हैं और जो लोग विदेश से आ रहे हैं उन्हें 15 दिन तक यहीं पर रखा जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अगर किसी मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. उसके लिए पूरे हरियाणा में अभी तक 1300 आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं.
करोना के बढ़ते कहर को देखते हुए खुद सूबे के मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में बने क्वॉरेंटाइन वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.