ETV Bharat / state

गुरुग्राम में झुकी 6 मंजिला इमारत, लोगों ने DC को कहा- संभाल लो वरना बिल्डिंग गिर जाएगी

उल्लाहवास में बिल्डिंग झुकने के बाद से ही किसी बड़े हादसा होने के डर से आसपास के लोगों ने अपने घर खाली कर दिए हैं. प्रशासन ने जनवरी में हुए हादसे के वक्त तो बहुत से दावे किये थे, लेकिन इस इमारत की बात सामने आने के बाद लगता है प्रशासन ने सिर्फ दावे ही किए थे. ऐसे लोगों के खिलाफ जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की, जो कि नियमों को ताक पर रखते हैं.

साइबर सिटी में झुकी 6 मंजिला इमारत
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 11:56 PM IST

गुरुग्राम: वो जनवरी का महीना था, जब साइबर सिटी के उल्लाहवास इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई थी. उस हादसे को भला कौन भुला सकता है. उस गैर कानूनी रूप से बनी बिल्डिंग के मलबे में 8 मजदूरों की जिंदगी लील ली थी. अब इसी गांव में एक और इमारत उसी तरह के हादसे को दोहरा सकती है. सोमवार को उल्लाहवास गांव की छह मंजिला इमारत एक तरफ झुक गई है.

साइबर सिटी में झुकी 6 मंजिला इमारत

आसपास के मकानों में भी आई दरार
उल्लाहवास गांव में बनी छह मंजिला इमारत एक तरफ झुक गई है. इससे आसपास के लोगों में दहशत पैदा हो गई है. इस इमारत के मालिक का नाम ओमप्रकाश उर्फ डोडी है. बिल्डिंग के नीचे रहने वाली विधवा औरत राजेश ने तो यहां अपना मकान खाली कर किराए पर रहना शुरू कर दिया है.

सहमे स्थानीय लोग
लोगों ने पुलिस और डीसी के अलावा सीएम विंडो पर भी शिकायत करके सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस बिल्डिंग के झुकने की वजह से आसपास के मकानों में दरार आ गई है, जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों ने डर के चलते अपने मकानों को खाली कर दिया है.

सीएम विंडो में की गई शिकायत
सीएम विंडो और डीसी को दी गई शिकायत में कहा है समय रहते संभाल लें, क्योंकि ये बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है. साथ ही आसपास के मकानों को गिरा सकती है. जिसकी वजह से आसपास के लोगों में भी डर का महौल बना हुआ है.

इस बिल्डिंग को लेकर शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एसडीएम गुरुग्राम जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है. टीम में सोहना के बीडीओ, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के डीटीपी को शामिल किया गया है.

गुरुग्राम: वो जनवरी का महीना था, जब साइबर सिटी के उल्लाहवास इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई थी. उस हादसे को भला कौन भुला सकता है. उस गैर कानूनी रूप से बनी बिल्डिंग के मलबे में 8 मजदूरों की जिंदगी लील ली थी. अब इसी गांव में एक और इमारत उसी तरह के हादसे को दोहरा सकती है. सोमवार को उल्लाहवास गांव की छह मंजिला इमारत एक तरफ झुक गई है.

साइबर सिटी में झुकी 6 मंजिला इमारत

आसपास के मकानों में भी आई दरार
उल्लाहवास गांव में बनी छह मंजिला इमारत एक तरफ झुक गई है. इससे आसपास के लोगों में दहशत पैदा हो गई है. इस इमारत के मालिक का नाम ओमप्रकाश उर्फ डोडी है. बिल्डिंग के नीचे रहने वाली विधवा औरत राजेश ने तो यहां अपना मकान खाली कर किराए पर रहना शुरू कर दिया है.

सहमे स्थानीय लोग
लोगों ने पुलिस और डीसी के अलावा सीएम विंडो पर भी शिकायत करके सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस बिल्डिंग के झुकने की वजह से आसपास के मकानों में दरार आ गई है, जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों ने डर के चलते अपने मकानों को खाली कर दिया है.

सीएम विंडो में की गई शिकायत
सीएम विंडो और डीसी को दी गई शिकायत में कहा है समय रहते संभाल लें, क्योंकि ये बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है. साथ ही आसपास के मकानों को गिरा सकती है. जिसकी वजह से आसपास के लोगों में भी डर का महौल बना हुआ है.

इस बिल्डिंग को लेकर शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एसडीएम गुरुग्राम जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है. टीम में सोहना के बीडीओ, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के डीटीपी को शामिल किया गया है.

Intro:गुरूग्राम के उल्लावास गांव में बडा हादसा कभी भी हो सकता हैं ...जी हां ये हैं गुरूग्राम के उल्लावास गांव में बनी 6 मंजिल मौत की बिल्डिग जो कभी भी गिर सकती हैं और लोगों को अपने आग्रोश में ले सकती हैं .... प्रशासन इस का बेसबरी से इंतजार कर रहा हैं क्योकि 24 जनवरी को उल्लावास गांव मे एक 4 मंजिल बिल्डिग करने से 7 लोगों की मौत हो चूकी हैं ...उसके बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नही लिया और अब उल्लावास गांव मे एक ओर बडा हादसा 24 जनवरी जैसा कभी भी हो सकता हैं ..दरसहल उल्लावास गांव में बनी ये छ मंजिल ईमारत गांव के ही ओमप्रकाश उर्फ डोडी की हैं जो किअपनी जगह से खिसक गई हैं ...और जो कि कभी भी गिर सकती हैं ...अब इस बिल्डिंग के आसपास रहने वाले लोगों मे डर का माहौल साफ देखा जा सकता हैं ...बिल्डिग के नीचे रहने वाली विधवा औरत राजेश ने तो यहां अपना प्लाट खाली कर किराये पर रहना शुरू कर दिया हैं ..साथ ही पुलिस और डीसी के आलावा सीएम विडियों पर भी अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई हैं ...ताकि उल्लावास गांव में एक बडे हादसे से बच सके .... इस बिल्डिग के झुकने की वजह से आसपास के मकानों मे दरार आई गई हैं जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों ने डर के चलते अपने मकानों को खाली कर दिया हैं ...

Body:सीएम विडो और डीसी को दी गई शिकायत में आरोप लगाया हैं कि ये बिल्डिग कभी भी गिर सकती हैं ...साथ ही आसपास के मकानों को गिरा सकती हैं जिसकी वजह से आसपास के लोगों में भी डर का महौल बना हुआ हैं ..इस बिल्डिग को दूसरों की जान लेने की नियत से खडा किया गया हैं साथ ही इस बिल्डिग की नींव केवल दो से तीन फीट रखी हैं.जबकि बिना प्रशासन की परमिशन लिए बिना ही इसे 6 मंजिल बिल्डिग बना दिया वो भी बिना इंजीनियर्स की रेखदेख में .... इससे पहले भी गांव उल्लावास में 24 जनवरी 2019 को चार मंजिला बिल्डिग गिर गई थी ..जिसमें 7 लोगों की जान चली गई हैं ...सरकार और प्रशासन की तरफ से मरने वालो को 4 - 4 लाख रूपये भी मुआवजे के तौर पर दिए थे..जिससे सरकार और प्रशासन के खजाने में अतिरिक्त 28 लाख का बोझ पडा था ... लेकिन उसके बाद भी 6 मंजिल बिल्डिग बिना परमिशन और बिना इंजीनियर्स की रेखदेख में तैयार करना और फिर बिल्डिग का झुकना सीधा - सीधा दूसरे लोगो की जान को खतरे मे डालना हैं ...

बाइट - पवन , पडोसी

बहरहाल पुलिस और जिला प्रशासन को अब शिकायत दी गई हैं ...जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया हैं और लोगो की रक्षा और सुरक्षा का हवाला देते हुए बिल्डिंग को जल्द गिराने की बात कर रहे हैं ...जिसके लिए एडीएम की मौजूदगी मे एक टीम का गठन किया हैं जो इस पूरी बिल्डिग की जांच करेगा ...एसडीएम की टीम में सोहना के बीडीओ और टाउन एंड कंट्ररी प्लानिंग के डीटीपी को शामिल किया हैं जो जांच के बाद इस बिल्डिग को गिराने का काम करेगे....

बाइट - जितेन्द्र कुमार , एसडीएम गुरूग्राम
Conclusion:लेकिन सवाल वही की आखिर 6 मंजिला बिल्डिग किसकी परमिशन ने बनी और क्यो प्रशासन ने इसकी समय रहते जांच की और क्यो नही कोई ठोस कदम नही उठाया ...क्या अभी भी प्रशासन किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहा हैं क्योकि उल्लावास में अब तक बिल्डिग गिरने की वजह से 7 लोगों अपनी जान गवा चुके हैं तो वही आसपास के लोगों को भी भारी नुक्सान झेलना पडा हैं ..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.