गुरुग्राम: साइबरसिटी के बसई रेलवे स्टेशन (Basai Dhankot Railway Station) पर मंगलवार शाम सेल्फी लेने के चक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. इन चारों युवकों की मौत ट्रेन से कटकर हुई है.चारों युवक 12066 दिल्ली अजमेर जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आस-पास मौजूद लोगों ने इस बात की जानकारी जीआरपी को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद चारों शवों को कब्जे में ले लिया.
यह हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर हुआ है. शुरूआती जांच के मुताबिक जब चारों मृतक ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे तभी दिल्ली के सराय रोहिल्ला से अजमेर जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस (12066) बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी. जिसने पीड़ितों को टक्कर मार दी और चारों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-लाल किला हिंसा के आरोपी पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत
वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक एक स्कूटर पर आए थे. रेलवे लाइन के पास स्कूटर को खड़ा करने के बाद वे अपने फोन पर एक सेल्फी ले रहे थे. ये चारों फोटोग्राफी करने में इतने लीन हो गए कि इन्हें ट्रेन आने का पता ही नहीं चला और हादसा हो गया. हादसा इतना दर्दनाक था कि युवकों के शरीर के हिस्से लगभग तीन सौ मीटर तक बिखरे हुए थे. देर शाम चारों की पहचान कर ली गई. ये चारों उत्तराखंड और यूपी के रहने वाले बताए जा रहे है. मृतकों की उम्र 20 से 24 के बीच बताई जा रही है. जीआरपी पुलिस का कहना है कि चारों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP