गुरुग्राम: सोहना के भोंडसी मॉडर्न जेल में बंद एक 20 वर्षीय बंदी ने अपने ही तोलिये से फांसी का फंदा बना कर जेल बैरंग के पास बने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस घटना की सूचना जेल प्रशासन द्वारा भोंडसी थाना पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची भोंडसी थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद 174 की कार्रवाई की और शव परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि बंदी ने दिमागी संतुलन खराब होने के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश
जानकारी के अनुसार मोहम्मद कैफ निवासी घासेड़ा जिला नूंह को करीब 3 महीने पहले रोजका मेव पुलिस थाना द्वारा पॉक्सो एक्ट के मुकदमें में गिरफ्तार कर अदालत पेश किया था. जहां से अदालत द्वारा आरोपी को न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेजा गया था. तभी से मृतक का दिमागी संतुलन बिगड़ रहा था. इससे पहले भी उसने जेल के अंदर अपनी नस काटने का प्रयास किया था.
ये भी पढे़ं- पुलिस के हत्थे चढ़ा भोंडसी जेल में नशा तस्करी का 'मास्टमाइंड'