गुरुग्राम: सुर्खियों में रहने वाली गुरुग्राम की भोंडसी जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. सोहना के भौंडसी में बनी मॉडर्न जेल में मोबाइल फोन और सिमकार्ड मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. भौंडसी जेल के अंदर पुलिस और जेल प्रसाशन द्वारा चलाये गए सर्च ऑपरेशन के दौरान एक सप्ताह के अंदर 19 मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद किए हैं.
भोंडसी जेल में फिर मिले मोबाइल फोन
जिला मॉडर्न जेल के अंदर मिलने वाले मोबाइल फोन के बारे में जब एसीपी क्राइम से बात की गई तो उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भौंडसी जेल में बंद कैदी बाहर भी आपराधिक वारदातों में संलिप्त पाए जा रहे थे, जिनकी शिकायत बार बार पुलिस को मिल रही थी. पुलिस ने लोगों की समस्या को देखते हुए भौंडसी जेल के अंदर जेल प्रसाशन के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान पहले दिन 12 मोबाइल फोन मिले वहीं दो दिन बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन मोबाइल फोन मिले और आज चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान चार मोबाइल फोन मिले हैं. जेल के अंदर बंद मोबाइल फोन मिलने वाले अपराधियों के खिलाफ भौंडसी थाना पुलिस में जेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 13 पायदन नीचे खिसका हरियाणा
पहले भी मिल चुके हैं मोबाइल फोन
जेल के अंदर फोन कैसे पहुंचाए जाते हैं पुलिस ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है. आपको बतादे की जिला मॉडर्न जेल भौंडसी हमेशा सुर्खियों में रहता है. कभी नशीले पदार्थ मिलने के मामले तो कभी जेल के अंदर गैंगवार वॉर होने के मामले में ये जेल सुर्खियों में रहता है. इस जेल से पहले भी कई बार मोबाइल फोन और सिमकार्ड मिल चुके हैं. इतना ही नहीं बंद कैदियों से अवैध उगाई करने जैसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं.