ETV Bharat / state

रतिया के सरकारी स्कूल में धारदार हथियार लेकर घुसे युवकों ने मचाया उत्पात, सीसीटीवी में कैद वारदात - रतिया सरकारी स्कूल में मारपीट

Youth Ruckus In School In Fatehabad: फतेहाबाद में रतिया के सरकारी स्कूल में कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. अचानक से युवक तेजधार हथियार लेकर स्कूल में घुस गए. इसके बाद उन्होंने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. ये पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Youth Ruckus In School In Fatehabad
Youth Ruckus In School In Fatehabad
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2023, 5:31 PM IST

रतिया के सरकारी स्कूल में धारदार हथियार लेकर घुसे युवकों ने मचाया उत्पात

फतेहाबाद: रतिया के सरकारी स्कूल में कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों के बल पर जमकर उत्पात मचाया. युवक हाथ में तलवार, चाकू और डंडे लेकर स्कूल में घुस गए और जमकर उत्पात मचाया. जिससे स्कूल में दहशत का माहौल देखने को मिला. बताया जा रहा है कि इन युवकों ने प्रिंसिपल के कमरे में घुसकर उन पर हमला किया है, लेकिन अभी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है. वहीं आरोपी स्कूल में आतंक मचाने के बाद फरार हो गए.

सरकारी स्कूल के स्टाफ ने पुलिस को इस बारे में लिखित में शिकायत दी है. हमलावर कौन थे और उन्होंने ये हमला क्यों किया अभी तक सवालों के जवाब का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से स्कूल में दहशत का माहौल है. स्कूल स्टाफ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रतिया के मेन बाजार स्थित राजकीय माध्यमिक संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1 दिसंबर को दोपहर एक बजे के करीब कुछ युवक हाथों में तलवार, डंडे, चाकू और रॉड लेकर घुस गए.

युवकों ने विद्यालय में जमकर तोड़फोड़ करते हुए उत्पात मचाया. हथियारों से लैस युवकों ने छात्रों और विद्यालय के स्टाफ पर हमला बोल दिया. हालांकि घटनाक्रम में किसी के घायल होने की अभी तक कोई खबर नहीं है. युवकों के उत्पात मचाने का घटनाक्रम स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. सीसीटीवी में पांच से आठ युवक हाथों में तलवार, चाकू और डंडा लिए नजर आ रहे हैं. वो हथियारों से वार करते भी दिखाई दे रहे हैं, गनीमत रही कि इस घटनाक्रम में कोई हताहत नहीं हुआ. स्टाफ ने अंदेशा जताया कि इस माहौल में बच्चे सुरक्षित नहीं हैं, क्योंकि आरोपी फिर से इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में चलती गाड़ी में लगी आग, मिट्टी से बुझाने का प्रयास करता रहा कार चालक, एक सप्ताह में तीसरी घटना

ये भी पढ़ें- डिस्काउंट नहीं दिया तो मैनेजर को मार दी गोली, पुलिस के शिकंजे में झज्जर का जिम ट्रेनर

ये भी पढ़ें- पानीपत में मजाक-मजाक में हो गई युवक की हत्या, साथी ने पैजामे में डाला था प्रेशर पाइप, पेट में हवा भरने से हुई मौत

रतिया के सरकारी स्कूल में धारदार हथियार लेकर घुसे युवकों ने मचाया उत्पात

फतेहाबाद: रतिया के सरकारी स्कूल में कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों के बल पर जमकर उत्पात मचाया. युवक हाथ में तलवार, चाकू और डंडे लेकर स्कूल में घुस गए और जमकर उत्पात मचाया. जिससे स्कूल में दहशत का माहौल देखने को मिला. बताया जा रहा है कि इन युवकों ने प्रिंसिपल के कमरे में घुसकर उन पर हमला किया है, लेकिन अभी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है. वहीं आरोपी स्कूल में आतंक मचाने के बाद फरार हो गए.

सरकारी स्कूल के स्टाफ ने पुलिस को इस बारे में लिखित में शिकायत दी है. हमलावर कौन थे और उन्होंने ये हमला क्यों किया अभी तक सवालों के जवाब का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से स्कूल में दहशत का माहौल है. स्कूल स्टाफ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रतिया के मेन बाजार स्थित राजकीय माध्यमिक संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1 दिसंबर को दोपहर एक बजे के करीब कुछ युवक हाथों में तलवार, डंडे, चाकू और रॉड लेकर घुस गए.

युवकों ने विद्यालय में जमकर तोड़फोड़ करते हुए उत्पात मचाया. हथियारों से लैस युवकों ने छात्रों और विद्यालय के स्टाफ पर हमला बोल दिया. हालांकि घटनाक्रम में किसी के घायल होने की अभी तक कोई खबर नहीं है. युवकों के उत्पात मचाने का घटनाक्रम स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. सीसीटीवी में पांच से आठ युवक हाथों में तलवार, चाकू और डंडा लिए नजर आ रहे हैं. वो हथियारों से वार करते भी दिखाई दे रहे हैं, गनीमत रही कि इस घटनाक्रम में कोई हताहत नहीं हुआ. स्टाफ ने अंदेशा जताया कि इस माहौल में बच्चे सुरक्षित नहीं हैं, क्योंकि आरोपी फिर से इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में चलती गाड़ी में लगी आग, मिट्टी से बुझाने का प्रयास करता रहा कार चालक, एक सप्ताह में तीसरी घटना

ये भी पढ़ें- डिस्काउंट नहीं दिया तो मैनेजर को मार दी गोली, पुलिस के शिकंजे में झज्जर का जिम ट्रेनर

ये भी पढ़ें- पानीपत में मजाक-मजाक में हो गई युवक की हत्या, साथी ने पैजामे में डाला था प्रेशर पाइप, पेट में हवा भरने से हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.