फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में आज किसानों के द्वारा कन्वेंशन का आयोजन किया गया. इस कन्वेंशन में पहलवान साक्षी मलिक भी पहुंचीं. इश दौरान उन्होंने किसानों से अपने आंदोलन के लिए सहयोग मांगा. कन्वेंशन में महिलाओं ने भी काफी संख्या में भाग लिया और साक्षी मलिक ने सभी से अपील की है कि 28 मई को नए संसद भवन के सामने उनके द्वारा महिला महापंचायत की जाएगी. सभी किसान बहन-भाई उपस्थित होकर उनका साथ दें.
इसके बाद नारेबाजी करते हुए किसान संगठन के लोग फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे और अपनी मांगों के साथ-साथ बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फतेहाबाद की डीसी को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा. वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए साक्षी मलिक ने कहा कि 28 मई को वह नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने जा रही हैं और सहयोग की उम्मीद लेकर किसानों के बीच पहुंची हैं.
साक्षी मलिक ने कहा कि वह नार्को टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन उन्हें यह बात समझ नहीं आ रही कि पुलिस और सरकार इसमें देरी क्यों कर रही है. साक्षी मलिक ने कहा कि बृजभूषण सिंह के द्वारा लगातार उनके खिलाफ गलत बयानबाजी की जा रही है. कभी विनेश फोगाट को मंथरा की संज्ञा दे दी जाती है, तो कभी बृजभूषण सिंह के द्वारा उनके जीते गए मेडल को 15 रुपये का बता कर खिलाड़ियों की बेइज्जती की जाती है. साक्षी मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा भी उनका साथ नहीं दिया जा रहा और बेटियों की सुनवाई नहीं की जा रही.
वहीं, इस मौके पर मौजूद पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा कि आज साक्षी मलिक भी उनके बीच पहुंची थी. उन्होंने कहा कि 28 मई को उनका जत्था दिल्ली के लिए रवाना होगा और साक्षी का बढ़-चढ़कर साथ देगा. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी वालों से बेटी बचाने की जरूरत है. मनदीप नथवान ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा जो जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं अगर वह फतेहाबाद में आते हैं तो उनका डटकर विरोध भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 28 मई को दिल्ली में नए संसद भवन में होगी महिला खाप पंचायत, बृजभूषण के नार्को टेस्ट कराने की भी मांग