ETV Bharat / state

महिला कबड्डी खिलाड़ी की सरकार से आस टूटी, पहुंची हाई कोर्ट की शरण में

अंतरराष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी सुमन ने सरकारी नौकरी के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 8:44 PM IST

सुमन, अन्तर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी

फतेहाबाद: अन्तर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी सुमन ने सरकारी नौकरी के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुमन ने इसके लिए 25 मार्च को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वकील आफताब खारा के माध्यम से याचिका लगाकर सरकार से मांग की है कि पुरानी पॉलिसी के तहत खिलाड़ी सुमन को सरकार नौकरी दे.

सुमन, अन्तर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी

इस बारे में फोन पर जानकारी देते हुए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के वकील आफताब खारा ने बताया कि मलेशिया चैंपियन सुमन के लिए सरकारी नौकरी हेतू 25 मार्च को कोर्ट में याचिका लगाकर सरकारी नौकरी की मांग की है. प्रदेश सरकार ने सर्कल कबड्डी पर पॉलिसी बदल दी है, लेकिन खिलाड़ी सुमन इस पॉलिसी से पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लाई है. कोर्ट में लगाई याचिका में मांग की है कि जब अन्य खिलाड़ियों को पुरानी पॉलिसी के तहत नौकरी दी है तो महिला कबड्डी खिलाड़ी सुमन को भी उसी पॉलिसी के तहत सरकार नौकरी दी जाए क्योंकि सुमन भी पुरानी पॉलिसी के समय में ही मलेशिया चैंपियनशिप में विजेता रह चुकी है. कोर्ट अब इस मामले की 17 जुलाई को सुनवाई करेगा.

फतेहाबाद: अन्तर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी सुमन ने सरकारी नौकरी के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुमन ने इसके लिए 25 मार्च को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वकील आफताब खारा के माध्यम से याचिका लगाकर सरकार से मांग की है कि पुरानी पॉलिसी के तहत खिलाड़ी सुमन को सरकार नौकरी दे.

सुमन, अन्तर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी

इस बारे में फोन पर जानकारी देते हुए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के वकील आफताब खारा ने बताया कि मलेशिया चैंपियन सुमन के लिए सरकारी नौकरी हेतू 25 मार्च को कोर्ट में याचिका लगाकर सरकारी नौकरी की मांग की है. प्रदेश सरकार ने सर्कल कबड्डी पर पॉलिसी बदल दी है, लेकिन खिलाड़ी सुमन इस पॉलिसी से पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लाई है. कोर्ट में लगाई याचिका में मांग की है कि जब अन्य खिलाड़ियों को पुरानी पॉलिसी के तहत नौकरी दी है तो महिला कबड्डी खिलाड़ी सुमन को भी उसी पॉलिसी के तहत सरकार नौकरी दी जाए क्योंकि सुमन भी पुरानी पॉलिसी के समय में ही मलेशिया चैंपियनशिप में विजेता रह चुकी है. कोर्ट अब इस मामले की 17 जुलाई को सुनवाई करेगा.

Intro:टोहाना हरियाणा
महिला कब्बडी खिलाड़ी की सरकार से आस टूटी, पहुची हाईकोर्ट की शरण में। भिमेवाला गांव की सुमन ने सरकारी नौकरी के लिए लगाई याचिका। माननीय न्यायलय ने ने प्रदेश सरकार से मांगा जवाब, 17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई। मलेशिया चैम्पिशियन में रही है गोल्ड मैडलिस्ट, देश-प्रदेश का भी कर चुकी है नाम रोशन। की मांग कि जब अन्य खिलाडिय़ों को पुरानी पालिसी के तहत नौकरी दी है तो महिला कब्बडी खिलाड़ी सुमन को भी उसी पालिसी के तहत सरकार नौकरी दी जाए क्योकि सुमन भी पुरानी पालिसी के समय में ही मलेशिया चैम्पििशियन मं विजेता रह चुकी है। कोर्ट अब इस मामले की 17 जुलाई को सुनवाई करेगा। Body:टोहाना उपमंडल के गा्रमिण क्षेत्र गांव भिमेवाला की पहली अन्तराष्ट्रीय महिला कब्बडी खिलाड़ी सुमन ने सरकारी नौकरी के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुमन ने इसके लिए 25 मार्च को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के वकील आफताब खारा के माध्यम से याचिका लगाकर सरकार से मांग की है कि पुरानी पालिसी के तहत खिलाड़ी सुमन को सरकार नौकरी दी जाए। इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब मांगा है व अब इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 17 जुलाई का समय तय किया है। कब्बडी खिलाड़ी भिमेवाला निवासी सुमन पुत्री सत्यवान 2018 में मलेशिया चैम्पिशियन में सर्कल कब्बडी में गोल्ड मैडल जीतकर पूरे विश्व में देश व प्रदेश का नाम रोशन किया था। खिलाड़ी सुमन ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय स्तर के खेलों में विजेता रहे खिलाडिय़ों को भी नौकरी मिली है लेकिन वह सरकार नौकरी से वंचित है। सरकार से कोर्ट से आस मिलती न देख आखिर में थक हारकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अब उसे उम्मीद है कि उसे कोर्ट के माध्यम से नौकरी जरूर मिलेगी। इस बारे में फोन पर जानकारी देते हुए पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के वकील आफताब खारा ने जानकारी देते हुए बताया कि मलेशिया चैम्पशियन सुमन के लिए सरकारी नौकरी हेतू 25 मार्च को कार्ट में याचिका लगाकर सरकारी नौकरी की मांग की है। प्रदेश सरकार ने सर्कल कब्बडी पर पालिसी बदल दी है लेकिन खिलाड़ी सुमन इस पालिसी से पहले अन्तराष्ट्रीय पतियोगतिा में गोल्ड मैडल जीतकर लाई है। कोर्ट में लगाई याचिका में मांग की है कि जब अन्य खिलाडिय़ों को पुरानी पालिसी के तहत नौकरी दी है तो महिला कब्बडी खिलाड़ी सुमन को भी उसी पालिसी के तहत सरकार नौकरी दी जाए क्योकि सुमन भी पुरानी पालिसी के समय में ही मलेशिया चैम्पििशियन मं विजेता रह चुकी है। कोर्ट अब इस मामले की 17 जुलाई को सुनवाई करेगा। Conclusion:सरकारें ख्रुद की पीठ थपथपाने के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ पॉलिस बनाती रहती है जिससे विभिन्न वर्गों में उनकी प्रंशसा वोटों के रूप में मिल सके। पर असल में जिस वर्ग के लिए घोषणा होती है वो कितनी धरातल पर फलीभूती होती है ऐसा कम ही देखने में आता है। जिसके रोषस्वरूप समय-समय पर विभिन्न खिलाडियों के ब्यान भी आते रहते है पर पिछले समय से कोर्ट से रास्तें से हक मागने वाले खिलाडीयों की संखया में ईजाफा हुआ है। अब देखना ये होगा कि सुमन को लेकर क्या फैसला आता है।
टोहाना हरियाणा से नवल सिंह की रिपोर्ट 9729699115
babanaval@gmail.com
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.