फतेहाबाद: बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने मंगलवार को लघु सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की मीटिंग ली. इस मीटिंग के दौरान सांसद काफी गुस्से में नजर आई. इस बैठक का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सांसद सुनीता दुग्गल फतेहाबाद के एडीसी पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं.
सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने बैठक के दौरान फतेहाबाद के एडीसी की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद के एडीसी के रवैए के कारण नगर परिषद में हाहाकार मचा हुआ है. नगर परिषद में प्रॉपर्टी आईडी बनवाने में भ्रष्टाचार के चलते परेशानी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: एक नेता को बीजेपी, जेजेपी दोनों ने बनाया अपना सदस्य, मजे ले रहे लोग
सांसद ने कहा एडीसी की परफॉर्मेंस से वे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. सांसद का कहना है कि इस वक्त फतेहाबाद नगर परिषद का तमाशा बना हुआ है. सांसद सुनीता दुग्गल ने डीसी महावीर कौशिक को मामले में संज्ञान लेने के आदेश भी दिए. इस बैठक का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- जल विवाद पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का बयान,'केजरीवाल से नहीं संभल रही दिल्ली तो हमें दे दें'