टोहाना: बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद लगाए गए जुर्माने की राशि नहीं भरने वालों पर विजिलेंस की टीम ने शिकंजा कसते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. विजिलेंस की टीम ने एएसआई रामचंद्र के नेतृत्व में कल्याण नगर निवासी शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करके हिसार जेल भेज दिया.
इस बारे में एएसआई रामचंद्र ने जानकारी दी कि विजिलेंस विभाग की टीम की तरफ से बिजली चोरी के आरोप में लगाए गए जुर्माने की राशि नहीं भरने पर शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया शमशेर किराए की दुकान पर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया था. जिसके बाद उस पर 1,82,229 रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
ये पढ़ें- दिल्ली उपद्रव पर बोले किसान- कुछ लोगों ने सरकार की साजिश कामयाब की
एएसआई रामचंद्र ने बताया कि आरोपी ने जुर्माना नहीं भरा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी पुलिस को देख कर फरार हो जाता था, लेकिन पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करके हिसार जेल भेज दिया है.