फतेहाबाद: जिले में लॉकडाउन के दौरान खुली दुकानों का पुलिस ने चालान काटा. चालान काटने को लेकर महिलाओं ने विरोध किया. मार्केट कमेटी सचिव की अध्यक्षता में दुकानों के चालान काटने के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी.
दुकान की मालिक महिला और महिला सफाई कर्मचारी के बीच इस बीच हाथापाई हो गई. चालान काटने पहुंची पुलिस के महिला दुकानदार गाली-गलौज कर रही थी. वहीं महिला सफाई कर्मचारी मार्केट कमेटी और पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन रही थी.
इसी बात को लेकर दोनों महिलाओं में हाथापाई हुई. फतेहाबाद के रतिया इलाके में लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने को लेकर दो महिलाएं आपस में भिड़ गई और नौबत गाली-गलौज के साथ हाथापाई पर भी जा पहुंची. इसके बाद पड़ोस के लोगों ने मामले को शांत करवाया. मामले के अनुसार फतेहाबाद के रतिया इलाके के मार्केट कमेटी सचिव लॉक डाउन के दौरान खुली दुकानों की चेकिंग कर रहे थे.
इस दौरान जब वो रतिया के मेन बाजार में पहुंचे तो एक दुकान खुली थी. एसडीएम महोदय ने उसका चालान काटना चाहा तो दुकान पर बैठी महिला ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे को देख कर मौके पर मौजूद महिला सफाई कर्मचारी मार्केट कमेटी सेक्टरी के बचाव में उतर आए. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बाद गाली गलौज से हाथापाई तक जा पहुंची. आस-पड़ोस के लोगों ने मामले को शांत करवाया.