फतेहाबाद: जिले में दीपावली के अवसर पर बीजेपी नेता ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से जमकर हवाई फायर किए. इतना ही नहीं नेता जी ने फायरिंग करते हुए खुद की वीडियो बनवाई और उसके बाद अपने फेसबुक एकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल किया.
6 महीने पहले बीजेपी में हुए थे शामिल
वीडियो में खुद का खौफ पैदा करने के लिए नेताजी लगातार हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. फायरिंग करने वाले इन नेता का नाम गुरमुख सिंह है जो कि करीब 6 महीने पहले ही इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के करीबी माने जाते हैं गुरमुख सिंह
ये नेताजी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के खासम खास माने जाते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भी गुरमुख सिंह सुभाष बराला के साथ ही चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. सोशल मीडिया में गुरमुख सिंह की हवाई फायर करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है.
पूलिस ने मामला संज्ञान में लिया, हो सकता है लाइसेंस रद्द
डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मामला उनके संज्ञान में आया है, कोई भी व्यक्ति इस प्रकार हवाई फायरिंग नहीं कर सकता ये जुर्म है. इसको लेकर वीडियो से व्यक्ति की पहचान की जाएगी. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में फायरिंग करने वाले नेता जी का गन लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत ने फिर उठाया 75 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा, 'प्राथमिकता से लड़ेंगे युवाओं के हक की लड़ाई'