ETV Bharat / state

अपने खर्चे पर वाहन लेकर निकले मजदूरों को यूपी पुलिस ने बॉर्डर से लौटाया

author img

By

Published : May 19, 2020, 10:23 PM IST

टोहाना से कुछ मजदूर बिहार जाने के लिए रवाना हुए, लेकिन इन सभी मजदूरों को उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर रोक लिया गया. साथ ही प्रशासन की ओर से ये कह कर वापस कर दिया गया कि वो सिर्फ सरकार की ओर से चलाई गई बस या ट्रेन के जरिए ही जा सकते हैं.

UP police returned migrant laborers from border to tohana
UP police returned migrant laborers from border to tohana

फतेहाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने चौथी बार लॉकडाउन लगाया है. बार-बार लग रहे लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों की समस्याएं और ज्यादा बढ़ गई हैं. टोहाना के कुलां क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. ये मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन तकनीकि जानकारी के अभाव के चलते उनकी परेशानी और बढ़ रही हैं.

यूपी पुलिस ने बॉर्डर से किए वापस

टोहाना से दर्जनों मजदूर अपने खर्चे पर घर की ओर से रवाना हुए, लेकिन उन्हें उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद वो मजबूर होकर वापस टोहाना लौट आए. रोकने वाले अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वो बस या ट्रेन के जरिए ही अपने घर जा सकते हैं. मजदूरों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उनको घर भेजने का इंतजाम किया जाए.

अपने खर्चे पर वाहन लेकर निकले मजदूरों को यूपी पुलिस ने बॉर्डर से लौटाया

मजदूरों ने बताया कि वे कुलां में गुरु हरराय राइस में मजदूरी काम करते थे, लेकिन महामारी की वजह से बीते दो माह से उनका रोजगार बंद हो गया है. जिससे उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी मुश्किल से अपने स्तर पर घर जाने के लिए वाहन बुक किया था, लेकिन वो इससे भी नहीं जा पाए. प्रशासन की ओर से उनका पंजीकरण भी किया गया था, परंतु इसके बावजूद उन्हें यूपी पुलिस ने बॉर्डर से वापस कर दिया.

ये भी पढ़े:- सवारियों की कमी की वजह से सिरसा से रोडवेज की तीन बसें रद्द

मजदूरों के मुताबिक यूपी पुलिस ने उन्हें तर्क दिया कि वे सरकार की चलाई गई बसें या ट्रेनों के माध्यम से ही घर जाएं. इसलिए उन्हें यूपी बॉर्डर से वापस लौटा दिया गया है. मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से यहां उन्हें कोई रोजगार नहीं मिल रहा है. उनके परिवार भूखे मरने की कगार पर आ गए हैं. ऐसे में उनके पास वापस घर जाने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है.

फतेहाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने चौथी बार लॉकडाउन लगाया है. बार-बार लग रहे लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों की समस्याएं और ज्यादा बढ़ गई हैं. टोहाना के कुलां क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. ये मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन तकनीकि जानकारी के अभाव के चलते उनकी परेशानी और बढ़ रही हैं.

यूपी पुलिस ने बॉर्डर से किए वापस

टोहाना से दर्जनों मजदूर अपने खर्चे पर घर की ओर से रवाना हुए, लेकिन उन्हें उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद वो मजबूर होकर वापस टोहाना लौट आए. रोकने वाले अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वो बस या ट्रेन के जरिए ही अपने घर जा सकते हैं. मजदूरों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उनको घर भेजने का इंतजाम किया जाए.

अपने खर्चे पर वाहन लेकर निकले मजदूरों को यूपी पुलिस ने बॉर्डर से लौटाया

मजदूरों ने बताया कि वे कुलां में गुरु हरराय राइस में मजदूरी काम करते थे, लेकिन महामारी की वजह से बीते दो माह से उनका रोजगार बंद हो गया है. जिससे उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी मुश्किल से अपने स्तर पर घर जाने के लिए वाहन बुक किया था, लेकिन वो इससे भी नहीं जा पाए. प्रशासन की ओर से उनका पंजीकरण भी किया गया था, परंतु इसके बावजूद उन्हें यूपी पुलिस ने बॉर्डर से वापस कर दिया.

ये भी पढ़े:- सवारियों की कमी की वजह से सिरसा से रोडवेज की तीन बसें रद्द

मजदूरों के मुताबिक यूपी पुलिस ने उन्हें तर्क दिया कि वे सरकार की चलाई गई बसें या ट्रेनों के माध्यम से ही घर जाएं. इसलिए उन्हें यूपी बॉर्डर से वापस लौटा दिया गया है. मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से यहां उन्हें कोई रोजगार नहीं मिल रहा है. उनके परिवार भूखे मरने की कगार पर आ गए हैं. ऐसे में उनके पास वापस घर जाने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.