फतेहाबाद: टोहाना शहर के अग्रसेन चौक पर खाली प्लॉट में अज्ञात शव मिला है. शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि ये शव काफी दिनों से पड़ा हुआ है. शव के हाथ, पांव और सिर को कीड़ों ने खाया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी.
शहर के अग्रसेन चौक के नजदीक स्थित एक खाली प्लॉट में एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत विक्षत शव मिलने का मामला सामने आया है. आस-पास के दुकानदारों को जब बदबू आने लगी तो सूचना समाजसेवी राजेंद्र बल्ली को दी, जिसने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. मामले की सूचना पाकर पहुंचे थाना शहर प्रभारी सुरेंद्रा ने सूचना सीन आफ क्राईम टीम को दे दी है, पुलिस व्यक्ति की शिनाख्त में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- हाथरस हत्याकांड को लेकर हांसी में छात्राओं का रोष मार्च
समाजसेवी राजेंद्र बल्ली ने बताया कि आस-पास के दुकानदारों को जब खाली प्लॉट से बदबू आई तो सूचना पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि शव के चेहरे, दोनो हाथ व एक पांव को कीड़ों ने खा लिया है. शव की हालत देखकर ये लगता है कि कई दिनों से पुराना पड़ा होने के कारण कीड़ों ने खा लिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.