फतेहाबाद: जिले के टोहाना-भूना रोड पर स्थित पुन्नी फैक्ट्री के नजदीक दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई. आमने-सामने की टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
कैसे हुई दुर्घटना ?
जानकारी के अनुसार गांव फतेहपुरी का रहने वाला बलबीर अपनी मोटरसाइकिल से गांव अमानी जा रहा था. रास्ते में भूना रोड पर चरनजीत ने उससे लिफ्ट मांगी तो बलबीर ने उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा दिया. जब दोनों पुन्नी फैक्ट्री से थोड़ा आगे पहुंचे तभी सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर के कारण दोनों सड़क पर जा गिरे. टक्कर इतना जोरदार था कि बलबीर की मौके पर ही मौत हो गई और चरनजीत और अमानी निवासी कुलदीप घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें: करनाल में 140 की स्पीड में दौड़ रही कार पोल से टकराई, हादसे में कार चालक की मौत
पुलिस जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे. वहां पर पहुंचने पर पता चला की फतेहपुरी निवासी बलबीर की मौके पर ही मौत हो गई है और घायल चरनजीत और अमानी निवासी कुलदीप को लोग अस्पताल ले गए हैं. उन्होंने बताया कि मृतक बलबीर के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.