फतेहाबाद: पुलिस ने दो सगे भाइयों को हेरोइन तस्करी के मामले में पकड़ा है. जिनके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. दोनों आरोपी बाइक पर दिल्ली से हेरोइन लेकर आए थे. पकड़े गए दोनों आरोपी गांव माजरा के रहने वाले हैं.
पुलिस इंचार्ज हरदयाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली से हेरोइन लेकर आए थे और नशे के आदी हैं. दोनों भाई पंजाब में भी नशे की सप्लाई करते हैं. फिलहाल दोनों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.