फतेहाबाद: राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर टोहाना डीएसपी बिरम सिंह क्षेत्र के शहीद पुलिसकर्मी महेंद्र सिंह के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात कर महेंद्र सिंह की शहादत को नमन किया गया. इस दौरान डीएसपी के साथ अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे. पुलिस अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी.
दरअसल स्मृति दिवस के मौके पर शहीद पुलिस कर्मचारियों की शहादत को नमन करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में शहीद परिवारों के घर जाकर शहीदों को नमन किया जा रहा है. इसी उद्देश्य के चलते पुलिस अधिकारी भी टोहाना पहुंचे थे और शहीदों के परिवार से मुलाकात की.
इस दौरान गांव के स्कूल में शहादत दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के लोग और पुलिस अधिकारियों ने शहीद महेंद्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनकी शहादत को नमन किया. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया.
1991 में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे महेंद्र सिंह
डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश और शहीदों को नमन करने के लिए वो यहां गांव में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि टोहाना क्षेत्र में महेंद्र सिंह ही अकेले एकमात्र शहीद पुलिस सिपाही हैं और उनकी शहादत पर पूरे पुलिस विभाग को गर्व है. उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह वर्ष 1991 में सिरसा के फग्गू बैरियर पर उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे.
कौन थे शहीद महेंद्र सिंह?
बता दें कि शहीद महेंद्र सिंह ने टोहाना के गांव इंदाछोई में वर्ष 1965 में 1 जनवरी को जन्म लिया. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल में ही प्राप्त की इसके बाद 1-08-1985 को हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हो गए. शिक्षा के फग्गू बैरियर थाना रोड में 25-07-1991 को आतंकियों से मुठभेड़ में वो शहादत को प्राप्त हुए. वो टोहाना क्षेत्र के एकमात्र शहीद पुलिस जवान बताए जाते हैं.
हरियाणा प्रदेश सरकार के द्वारा इस देश को 21 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक स्मृति दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है जिसके तहत पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना उनके परिवार की कुशल जानना वह उनकी शहादत को नमन करना शामिल है.
ये भी पढ़िए : चंडीगढ़ में मरीज का शव लेकर परिजन अस्पताल से हुए फरार