फतेहाबाद की अनाज मंडियों में गेहूं का उठान नहीं हो रहा. जिसकी वजह से किसान और व्यापारी परेशान हैं. गेहूं उठान की मांग को लेकर फतेहाबाद व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भादू ने डीसी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि एफसीआई गेहूं के बैग रखने के गोदाम नहीं खोल रही है. जिसके चलते व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि फतेहाबाद अनाज मंडी में लगातार किसान गेहूं की फसल लेकर आ रहे हैं.
लेकिन गेहूं का उठान नहीं होने से मंडी अनाज से अटी पड़ी है. जिससे व्यापारी और किसान दोनों परेशान हैं. जिससे गुस्साए व्यापारियों ने मंडी बंद करके डीसी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है. फतेहाबाद व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भादू ने कहा कि एफसीआई गोदाम नहीं खोले रही है. जिसके चलते व्यापारियों को परेशानी हो रही है. समय पर गेहूं का उठान नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार तक अगर यही समस्या बरकरार रहती है, तो सभी व्यापारी, मुनीम और किसान इकट्ठे होकर फतेहाबाद लघु सचिवालय में डीसी कार्यालय का घेराव करेंगे.
व्यापारियों के प्रदर्शन को देखते हुए फतेहाबाद के डीएफएससी विनीत गर्ग अनाज मंडी पहुंचे और रेस्ट हाउस में व्यापारियों की मीटिंग ली. जिसमें उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. डीएफएससी ने कहा कि आम तौर पर फतेहाबाद में 2 महीने तक गेहूं का सीजन चलता है, लेकिन इस बार किसान अचानक से एक साथ गेहूं लेकर अनाज मंडी में आ गए. जिसके चलते गेहूं का उठान समय पर नहीं हो पा रहा. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा एफसीआई के अधिकारियों से भी बातचीत की गई है और जल्द ही व्यापारियों की समस्या का समाधान किया जाएगा.