फतेहाबाद: फतेहाबाद से हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. पुलिस तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी रेप के झूठे आरोप में फंसाकर 50 हजार रुपये की राशि मांग रहे थे.
पकड़े गए आरोपी हनी ट्रैप का जाल बिछाकर व्यक्ति को टारगेट करते थे और उसके बाद उससे पैसों की डिमांड करते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को 30 हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ ब्लैक मेलिंग एक्ट के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.
मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के एसएचओ यादविंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने सुभाष नामक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाया और उसके बाद रेप का झूठा आरोप लगाने की धमकी देकर उससे 50 हजार की मांग की. इसके बाद सुभाष के दोस्त विजेंद्र ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. विजेंद्र ने बताया कि गुरु नानक पुरा मोहल्ले में तीन महिलाओं और एक व्यक्ति ने उसके दोस्त सुभाष को बंधक बना रखा है और रेप का झूठा आरोप लगाने की धमकी देकर उसे पैसों की डिमांड कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करने वालों पर HSVP सख्त, भेजे नोटिस
शिकायत मिलने के बाद पुलिस की ओर से टीम गठित कर शहर की पपीहा पार्क के पास से 3 महिलाओं सहित एक व्यक्ति को 30 हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं मामला दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में जल्द पेश किया जाएगा.