फतेहाबाद: ओम निवास स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अजय पर एक छात्र ने हमला कर दिया (Attack On Student In Fatehabad) है. इस वारदात को घायल छात्र के ही स्कूल में पढ़ने वाले नौंवी कक्षा के एक छात्र और उसके दो दोस्तों ने अंजाम दिया है. आरोपी छात्र के दोनो दोस्तों की पहचान आर्यन और गुन्नू के रूप में हुई है. घटना की वजह कहासुनी बताई जा रही है.
हमले में घायल छात्र का कहना है कि 21 दिसंबर को वह स्कूल की एक्स्ट्रा क्लास अटेंड कर वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान उसके ही स्कूल में नौंवी क्लास में पढ़ने वाले छात्र जसवीर में अपने दो अन्य साथी आर्यन और गुन्नू ने उस पर हमला कर दिया. भीड़ को इक्कठा होते देखकर तीनों युवक मौके से भाग निकले. भागते वक्त उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद उसे इलाज के लिए फतेहाबाद के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. अजय ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवा दिया हैं.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में कॉलेज स्टूडेंट्स ने 3 दोस्तों पर दागी गोलियां, गाड़ी पर भी किया लाठी-डंडों से हमला
अजय का कहना है कि 2 दिन पहले ही जसवीर की उसके साथ स्कूल में कहासुनी हो गई थी. इसी बात की रंजिश रखते हुए जसवीर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ घात लगाकर उस पर हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलते ही नौवीं कक्षा के छात्र जसवीर उसके दोस्त आर्यन और गुन्नू के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-मामूली कहासुनी के बाद भिवानी में फायरिंग, घायल युवक रोहतक पीजीआई रेफर
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP