ETV Bharat / state

Theft in Fatehabad: छत पर सोया था परिवार, चोर ने घर में लगाई सेंध, CCTV में कैद वारदात

फतेहाबाद में चोरी (theft in fatehabad) की वारदात सामने आई है. यहां चोर ने घर में सेंध लगाकर नकदी और गहनों पर हाथ साफ किया. इस पूरी वारदात को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें चोर घर के अंदर जाता दिखाई दे रहा है.

theft in fatehabad
चोर ने नकदी के साथ गहने किए पार
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 2:41 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 3:37 PM IST

फतेहाबाद : जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला शिव चौक से (Shiv Chowk Fatehabad) सामने आया है. जहां देर रात चोर ने एक मकान में सेंध (theft in fatehabad) लगाते हुए करीब डेढ़ लाख की नकदी और सोने के गहने चोरी कर लिए. आरोपी के घर में घुसने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि जिस समय चोर ने घर में एंट्री की, उस समय परिवार के लोग छत पर सोये हुए थे.

परिजनों के मुताबिक चोर ने घर में सेंध लगाते हुए करीब डेढ़ लाख की नकदी और 20 तोले के सोने के गहने चोर ने चोरी कर लिए. परिवार के लोगों का कहना है कि कूलर की तेज आवाज के चलते उन्हें चोरों के आने की भनक नहीं लगी. परिवार के लोग सब्जी मंडी में फ्रूट का काम करते हैं. सुबह तकरीबन 4 बजे मंडी जाने के लिए परिवार के सदस्य उठे तो उन्हें चोरी का पता चला. पीड़ित परिवार ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

चोर ने नकदी के साथ गहने किए पार

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स दीवार फांदकर घर में दाखिल होता है. मकान मालिक सुमित ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे के करीब अज्ञात चोर मकान के पीछे तरफ से छत पर आया. उस समय मकान के सदस्य दूसरी मंजिल पर सोये हुए थे. कूलर चल रहा था इसलिए उन्हें चोर के दाखिल होने का पता नहीं चला. चोर ने नगदी और 20 तोले के सोने के गहने चोरी कर लिए, इसके अलावा एफडी बीमा आदि के कागजात भी चोर ने चोरी कर लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फतेहाबाद : जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला शिव चौक से (Shiv Chowk Fatehabad) सामने आया है. जहां देर रात चोर ने एक मकान में सेंध (theft in fatehabad) लगाते हुए करीब डेढ़ लाख की नकदी और सोने के गहने चोरी कर लिए. आरोपी के घर में घुसने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि जिस समय चोर ने घर में एंट्री की, उस समय परिवार के लोग छत पर सोये हुए थे.

परिजनों के मुताबिक चोर ने घर में सेंध लगाते हुए करीब डेढ़ लाख की नकदी और 20 तोले के सोने के गहने चोर ने चोरी कर लिए. परिवार के लोगों का कहना है कि कूलर की तेज आवाज के चलते उन्हें चोरों के आने की भनक नहीं लगी. परिवार के लोग सब्जी मंडी में फ्रूट का काम करते हैं. सुबह तकरीबन 4 बजे मंडी जाने के लिए परिवार के सदस्य उठे तो उन्हें चोरी का पता चला. पीड़ित परिवार ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

चोर ने नकदी के साथ गहने किए पार

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स दीवार फांदकर घर में दाखिल होता है. मकान मालिक सुमित ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे के करीब अज्ञात चोर मकान के पीछे तरफ से छत पर आया. उस समय मकान के सदस्य दूसरी मंजिल पर सोये हुए थे. कूलर चल रहा था इसलिए उन्हें चोर के दाखिल होने का पता नहीं चला. चोर ने नगदी और 20 तोले के सोने के गहने चोरी कर लिए, इसके अलावा एफडी बीमा आदि के कागजात भी चोर ने चोरी कर लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2022, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.