फतेहाबाद: फतेहाबाद के मॉडल टाउन इलाके में बंद पड़े मकान में चोरी का मामला सामना (Theft in Fatehabad Model Town) आया है. चोर बंद पड़े मकान में चोरी की नियत अदर घुसा. लेकिन चोर के आने की आहट पड़ोसियों को लग गई. पड़ोसियों ने मकान से आवाज सुनते ही पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान से रंगे हाथ युवक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, जब पुलिस मकान में पहुंची तो चोर मकान के सभी कमरों के ताले तोड़ चुका था. चोर कुछ भी नुकसान पहुंचा पाता इससे पहले चोर को पकड़कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
यह भी पढ़ें-Faridabad Crime News: 7 साल से फरार चल रहे थे भैंस चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के खुंबर गांव के रहने वाले गुरप्रीत ने बताया कि उनका एक मकान मॉडल टाउन में है. लेकिन उनका पूरा परिवार काफी दिनों से खुंबर गांव में रह रहा है. पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके मकान से शोर आ रहा है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और वह खुद भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद एक युवक को मकान के अंदर से काबू किया (thief arrested in fatehabad) गया है. वहीं चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है.