फतेहाबाद: हरियाणा के दुकानदारों में लगातार चोरों की दहशत बढ़ती जा रही है. जहां एक और सरकार ने शाम 6 बजे के बाद बाजार बंद करने की गाइडलाइन जारी की है. वहीं चोरों के लिए ये गाइडलाइन संजीवनी बनकर आई है. शनिवार की रात फतेहाबाद में चोरों ने शिवालय मार्केट की 10 दुकानों के शटर तोड़कर (theft in Fatehabad) पुलिस की निगरानी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. दरअसल फतेहाबाद के बस स्टैंड से महज 150 मीटर दूर शिवालय मार्केट में चोरों ने 10 से अधिक दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात (Fatehabad Shop theft) को अंजाम दिया है.
सुबह जब दुकानदारों ने अपनी दुकानों के ताले टूटे हुए देखे तो दुकानदारों के होश उड़ गए. जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसमें दो युवक ताले तोड़ते हुए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार बस स्टैंड चौकी से कुछ ही दूरी पर शिवालय मार्केट है. यहां पर पेस्टीसाइड, बीजों व खल बिनौलों की दुकानें हैं. देर रात 2 बजे के करीब तीन से चार युवक मार्केट में पहुंचे.
ये भी पढ़ें- स्टेडियम में ट्रैक पर कार चलाने से मना किया तो कबड्डी खिलाड़ी पर की फायरिंग
उन्होंने एक-एक कर 10 दुकानों के ताले तोड़ डाले. हालांकि दुकानों के अंदर रुपये नहीं थे. जिससे दुकानदारों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. फिर भी चोरों ने 10 दुकानों से करीब 25 हजार रुपये की नकदी लूट ली. साथ ही दुकानों सामान फैलाकर फरार हो गए. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिर भी एक साथ 10 दुकानों के ताले टूटने के कारण दुकानदार काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के कारण नाइट कर्फ्यू चल रहा है, गाइडलाइन के मुताबिक दुकानें भी शाम को 6 बजे बाद बंद कर दी जाती है. ऐसे में रात में पुलिस के जांच अभियान को तेज करने के दावे भी फेल होते नजर आ रहे हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP