फतेहाबाद: फतेहाबाद के रतिया इलाके में रेडक्रॉस सोसायटी फतेहाबाद के सहयोग से परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कृत्रिम अंगों को लेकर 50 लोगों ने अपनी एंट्री करवाई. अगला परीक्षण शिविर 27 फरवरी को टोहाना में आयोजित किया जाएगा.
एलिम्को में लाभ के लिए 50 लोगों ने कराई एंट्री
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) एक लाभनिरपेक्ष निगम है, जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन भारत सरकार के तत्वाधान में काम कर रही है. जब भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की ओर से लोगों को कृत्रिम अंग दिए जाएंगे तो जितने भी लोगों ने कृत्रिम अंगो को लेकर एंट्री कराई उनको इस योजना का लाभ मिलेगा. इसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़िए: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट जारी, सभी आला अफसरों की छुट्टियां रद्द
लोगों को मिलेंगे ये कृत्रिम अंग
इस योजना के तहत तिपहिया साईकिल, व्हील चेयर, स्मार्ट फोन, टेलिपर श्यूज, सुनने की मशीन आदि कृत्रिम अंग शामिल है. इसके अलावा राष्टीय व्योश्री योजना में लगभग 50 दिव्यांगजनों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. इस योजना के तहत दिव्यांगजनों को छडी, चश्मा, दांत, सुनने की मशीन, व्हील चेयर आदि कृत्रिम अंगों को शामिल किया जाता है. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रजिस्टर्ड दिव्यांगजनों को सहायता उपलब्ध करवाना है.