फतेहाबाद: पंजाब के टैक्सी चालक मनप्रीत सिंह ने व्हाट्स एप ग्रुप में अश्लील वीडियो डाल दिया. जिसके बाद अन्य टैक्सी चालकों ने मनप्रीत की जबरदस्त पिटाई कर दी. जिसके बाद चालक अधमरा हो गया. घायल चालक को रतिया के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रतिया निवासी टैक्सी चालक छिंद्रपाल व 15 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अस्पताल में भर्ती घायल चालक मनप्रीत सिंह ने बताया कि वह टैक्सी चलाने का काम करता है और रतिया के टैक्सी स्टैंड पर बीते दिन वह दिल्ली से आते हुए रुका था. मनप्रीत का कहना है कि रतिया टैक्सी स्टैंड के व्हाट्सएप ग्रुप में उससे गलती से अश्लील वीडियो पोस्ट हो गई थी. लेकिन जब उसे इस बात का पता चला तो उसने वीडियो डिलीट कर माफी भी मांगी थी. उसका आरोप है कि तब भी उसे पीटा गया.
मामले पर डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर उन्होंने जांच शुरू कर दी है.